28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :ओरमांझी चिड़ियाघर में तीसरी बार शुतुरमुर्ग ने प्राकृतिक तरीके से चार बच्चों को दिया जन्म

रांची : ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में शुतुरमुर्ग(ऑस्ट्रिच) ने चार बच्चों को जन्म दिया है. देश में अब तक प्राकृतिक तरीके से लगातार तीसरी बार बच्चा जन्म लेने की सूचना वन विभाग या जू प्रबंधन के पास नहीं है. विभाग और जू प्रबंधन के लोग बताते हैं कि यह देश की पहली […]

रांची : ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में शुतुरमुर्ग(ऑस्ट्रिच) ने चार बच्चों को जन्म दिया है. देश में अब तक प्राकृतिक तरीके से लगातार तीसरी बार बच्चा जन्म लेने की सूचना वन विभाग या जू प्रबंधन के पास नहीं है.
विभाग और जू प्रबंधन के लोग बताते हैं कि यह देश की पहली घटना है. इससे पूर्व चेन्नई में 2012 में एक शुतुरमुर्ग ने प्राकृतिक रूप से बच्चे को जन्म दिया था. वहीं, पहली बार झारखंड के इस जू में प्राकृतिक तरीके से ऑस्ट्रिच के बच्चों का जन्म हुआ था, लेकिन उसकी तिथि स्पष्ट नहीं है.
जबकि, जू में दूसरी बार दिसंबर 2016 में बच्चे का जन्म हुआ था. यह तीसरी बार है जब प्राकृितक तरीके से शुतुरमुर्ग के चार बच्चों का जन्म हुआ है. जू के पशु चिकित्सक डॉ अजय कुमार के अनुसार बच्चे स्वास्थ्य है. 64 दिनों के अंडे प्राकृतिक तरीक से प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुतुरमुर्ग ने बच्चों को जन्म दिया है. इससे पूर्व 70 दिनों की प्रक्रिया के बच्चे का जन्म हुआ था. पढ़ाई में सामान्य तौर पर 56 से 70 दिनों के अंदर अंडे से बच्चे निकालने का समय बताया जाता है.
सामान्य तौर पर इंक्यूबेटर से तैयार होता है बच्चा
सामान्य तौर पर शुतुरमुर्ग के अंडे को गैर प्राकृतिक तरीके से मशीन का उपयोग कर बच्चे तैयार किये जाते हैं. इसके लिए इंक्यूबेटर का उपयोग किया जाता है. दूसरे जू में इंक्यूबेटर का प्रयोग ही बच्चा जन्म देने के लिए किया जाता है.
देश में प्राकृतिक रूप से अंडे से बच्चा जन्म लेने की सूचना कहीं से नहीं मिली है. यह अच्छी सूचना है. ओरमांझी के जू में लगातार तीसरी बार ऐसा हुआ है.
एलआर सिंह, पीसीसीएफ, वन्य प्राणी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें