रांची : लोहरदगा भाजपा नेता पंकज गुप्ता की हत्या मामले में एएसएसपी ने बड़ा खुलासा किया है. रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया की पूरा मामला गैंगवार का है. दरअसल, अमन श्रीवास्तव गैंग के कुछ शूटर अपने प्रतिद्वंदी गैंग के एक अपराधी की हत्या करने के इरादे से नगड़ी स्टेशन के पास पहुंचे थे. लेकिन […]
रांची : लोहरदगा भाजपा नेता पंकज गुप्ता की हत्या मामले में एएसएसपी ने बड़ा खुलासा किया है. रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया की पूरा मामला गैंगवार का है. दरअसल, अमन श्रीवास्तव गैंग के कुछ शूटर अपने प्रतिद्वंदी गैंग के एक अपराधी की हत्या करने के इरादे से नगड़ी स्टेशन के पास पहुंचे थे. लेकिन पहचान गलत हो जाने की वजह से उन लोगों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी.
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या हजारीबाग कोर्ट में पांडेय गिरोह के द्वारा कर दी गयी थी. श्रीवास्तव का हत्या के बाद उसके गैंग को उसका बेटा संभाल रहा है.बता दें कि पंकज गुप्ता की हत्या अपराधियों ने 11 मार्च की सुबह नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का स्टेशन के पास स्थित रामलाल होटल के बाहर गोली मारकर कर दी थी.
कैसे पुलिस के शिकंजे में आये अपराधी
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. एसएसपी को सूचना मिली थी कि बड़े गिरोह से जुड़े अपराधी हथियार के साथ राजधानी में ठहरे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
क्या – क्या हथियार मिले
पूरे मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से साढ़े 17 लाख नकद, एके -47 राइफल, करीब एक दर्जन से ज्यादा पिस्टल और सैकड़ों कारतूस बरामद हुए है.