रांची : लोहरदगा के भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज गुप्ता हत्याकांड में रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी सोमवार को बड़ा खुलासा करेंगे. इस सिलसिले में एसएसपी दोपहर 2:00 बजे अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.बताया जा रहा है किएसएसपी संवाददाताओं को पूरी घटना के बारे में विस्तार से बतायेंगे. साथ ही पंकज गुप्ता मर्डर मिस्ट्री का खुलासा भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : रांची के पास दिन दहाड़े लोहरदगा के भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
ज्ञात हो कि लोहरदगा के भाजपा नेता की पिछले दिनों रांची के निकट स्थित नगड़ी स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बाद में खुलासा हुआ कि शूटरों को किसी और को मारने की सुपाड़ी दी गयी थी, लेकिन गलतफहमी में अपराधियों ने पंकज गुप्ता को मार डाला.