Advertisement
रिम्स के दो कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज
डुप्लीकेट पर्ची से किया लाखों का गबन रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में डुप्लीकेट पर्ची जारी कर आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले दो कर्मचारियों (उमेश कुमार वर्मा व विनोद कुमार) पर रिम्स प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है. साथ ही उनको नौकरी से भी निकाल दिया है. दोनों कर्मचारियों पर 4.50 लाख […]
डुप्लीकेट पर्ची से किया लाखों का गबन
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में डुप्लीकेट पर्ची जारी कर आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले दो कर्मचारियों (उमेश कुमार वर्मा व विनोद कुमार) पर रिम्स प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है. साथ ही उनको नौकरी से भी निकाल दिया है.
दोनों कर्मचारियों पर 4.50 लाख रुपये गबन करने का आरोप है. ये दोनों कैश काउंटर पर सेवा दे रहे थे. उनका आइडी भी ब्लॉक कर दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों कर्मचारियों से पुलिस गबन की राशि वसूलेगी. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 31 दिसंबर 2016 को डुप्लीकेट पर्ची से रिम्स को लाखों का हो रहा है नुकसान शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. खबर के माध्यम से यह बताया गया था कि कैश काउंटर के कर्मचारियों द्वारा डुप्लीकेट पर्ची जारी कर जांच का पैसा वापस ले लिया जा रहा है.
खबर प्रकाशित होने के बाद रिम्स प्रबंधन ने डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की. टीम ने भी पाया कि कैश काउंटर के इन्हीं दोनों कर्मचारियों की आइडी से सबसे ज्यादा पैसा वापस किया गया है. दोनों कर्मचारी दोषी पाये गये थे. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने बरियातू थाना में दाेनों कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि पूरे मामले की जांच अभी भी चल रही है. क्योंकि माना जा रहा है कि गबन की राशि ज्यादा हो सकती है. साथ ही गिरोह में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
ऐसे पकड़ में आया मामला
डुप्लीकेट जांच पर्ची बनाने का मामला तब पकड़ में आया, जब कैश काउंटर से पैसा लाैटानेवालों की संख्या अचानक बढ़ गयी. जांच पर्ची के एक ही पंजीयन संख्या की डुप्लीकेट पर्ची जारी की जाती थी. मरीज जांच भी करा लेता था और पैसा भी वापस हो जाता था. यानी मरीज पैसा देता था, लेकिन गबन करने वाले कर्मचारी डुप्लीकेट पर्ची बनाकर पैसा ले लेते थे. जांच में पाया गया कि जांच की एक कार्बन कॉपी जांच घर में जमा है और दो अन्य डुप्लीकेट पर्ची कैश काउंटर में जमा है.
कैश काउंटर के दोनों कर्मचारी उमेश कुमार वर्मा व विनोद कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. कर्मचारियों को रिम्स से निकाल भी दिया गया है. अभी आगे की जांच चल रही है.
-गिरिजाशंकर प्रसाद,
डिप्टी डायरेक्टर रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement