23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राजभवन के समीप प्रेमी से मिलने गयी कोकर की युवती को किडनैप कर जिंदा जला डाला

रांची/ हटिया : राजभवन के पास से अपराधियों ने 18 वर्षीय युवती का अपहरण करने के बाद जला कर उसकी हत्या कर दी. युवती कोकर तिरिल बस्ती की निवासी थी. जगन्नाथपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उसका जला हुआ शव ओबरिया रोड प्रगति नगर के पास बरामद किया है. दूसरी तरफ, सूचना मिलने पर सदर […]

रांची/ हटिया : राजभवन के पास से अपराधियों ने 18 वर्षीय युवती का अपहरण करने के बाद जला कर उसकी हत्या कर दी. युवती कोकर तिरिल बस्ती की निवासी थी. जगन्नाथपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उसका जला हुआ शव ओबरिया रोड प्रगति नगर के पास बरामद किया है.
दूसरी तरफ, सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस युवती के परिजनों के साथ मौके पर पहुंची. वहां मृतका के पिता दुर्गा उरांव ने शव की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से केरोसिन का खाली डिब्बा, माचिस व मोबाइल भी बरामद किया है.
अारोपी ने कहा, युवती से नहीं मिला है
सूत्रों के अनुसार मेडिकल जांच में युवती को जला कर मारने की बात सामने आयी है. हालांकि दुष्कर्म हुआ या है नहीं, इस बिंदु पर जांच के लिए उसका स्वैब सुरक्षित रख लिया गया है. इधर, परिजनों का कहना है अजय ने युवती को फोन कर बुलाया.
इसके बाद दोस्तों के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने मृतका की सहेली के सहयोग से अजय को फोन कर बिरसा चौक पर बुलाया और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस काे जांच में पता चला कि अजय नाम बदल कर दो युवतियों से प्रेम करता था. इसलिए पुलिस इस हत्याकांड में उसकी भूमिका को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है. हालांकि आरंभिक पूछताछ में अजय ने युवती से मिलने की बात से इन्कार किया है.
गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज हुई थी
युवती के अपहरण को लेकर गुरुवार की देर रात सदर थाना में उसकी मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी के अनुसार युवती बिना बताये गुरुवार शाम 5.30 बजे घर से निकली थी.
शाम 6.30 बजे मोबाइल से अपने भाई नीरज उरांव को फोन कर बताया कि वह अजय के साथ राजभवन के पास गयी थी. उसी समय चार लड़के नकाब पहन कर पहुंचे और अजय के साथ मारपीट की. इसके बाद युवती का कपड़ा फाड़ दिया. इसके बाद आरोपी उसे हटिया ले गये. वह भाई से फोन पर बात करने के दौरान रो रही थी.
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप : परिजनों ने आरोप लगाया है कि यदि पुलिस सूचना देने के बाद एक्टिव होती तो शायद उसकी जान बच जाती. वहीं पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर तत्काल सभी पीसीआर को युवती का फोटो उपलब्ध करा दिया गया था. युवती के मोबाइल का लोकेशन हटिया मिलने पर पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी.
घटनास्थल पर मिला केरोसिन का डिब्बा घर का निकला : पुलिस ने घटना स्थल से मिले केरोसिन के डिब्बे को परिजनों के दिखाया, तब नीरज उरांव ने बताया कि वह डिब्बा उसके घर का है. सदर इंस्पेक्टर दयानंद कुमार राय ने जब घर जाकर छानबीन की तो केरोसिन का डिब्बा नहीं मिला. वहां पड़ोस की एक युवती ने बताया कि जब वह घर से निकल रही थी तो मृतका के हाथ में एक झोला था. वहीं युवती की चचेरी बहन ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर फोन पर कहा करती थी कि उसका इस दुनिया से मन भर गया है.
राजधानी में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं: आरती
रांची. युवती की जला कर हत्या करने के मामले में नारी शक्ति झारखंड व महिला ऑटो की अध्यक्ष आरती बेहरा ने विरोध जताते हुए घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है़ आरती का कहना है कि राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गयी है़ं अाये दिन राजधानी में दिनदहाड़े हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. और वे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं़
गुत्थी सुलझाने के लिए इन बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
राजभवन के समीप से युवती के अपहरण की बात सामने आयी है, लेकिन जब भीड़- भाड़ इलाके से युवती का अपहरण हुआ, तब लोगों को क्यों पता नहीं चला.
अगर लटमा रोड निवासी अजय से युवती मिली और उसके सामने युवती का अपहरण हुआ, तब उसने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी.
युवती अपने घर से केरोसिन का डिब्बा लेकर क्यों निकली थी. कहीं वह आत्महत्या के इरादे से तो नहीं निकली थी.
अजय युवती से पीछा तो नहीं छुड़ाना चाहता था. अजय पर शादी के लिए दबाव डालने की नीयत से युवती केरोसिन का डिब्बा लेकर तो नहीं गयी थी.
कहीं ऐसा तो नहीं है कि अजय से किसी बात पर बकझक होने पर युवती ने खुद ही आग लगा ली. इसके बाद अजय ने उसके शव को फेंक दिया.
कहीं ऐसा तो नहीं कि युवती से पीछा छुड़ाने के लिए अजय ने युवती को मार डाला, इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसे शव को जला कर फेंक दिया.
पुलिस को जांच में ये मिले तथ्य
युवती ने अजय के साथ राजभवन के पास होने की जानकारी परिजनों को दी थी, लेकिन घटना के समय दोनों के मोबाइल का लोकेशन वहां का नहीं पाया गया.
युवती को घटना स्थल के समीप ही जलाया गया है, क्योंकि घटनास्थल के अास-पास के घरों पर जलने के निशान पाये गये हैं.
अजय हटिया का रहने वाला है जबकि युवती कोकर तिरिल की, लेकिन दोनों का अंतिम लोकेशन राजभवन नहीं होकर हटिया के बोस्काे नगर और घटनास्थल के पास का है.
युवती ने घटना से पहले अपने परिजनों से एक बार नहीं करीब पांच बार बात की है. पूरी बात करीब 14 मिनट की है.
पूर्व में जला कर की जा चुकी है हत्या
17 दिसंबर 2017: ओरमांझी थाना क्षेत्र के डूबा पतरा में एक युवती की हत्या के बाद शव को जला कर फेंक दिया गया. मामले में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या की बात सामने आयी.
16 दिसंबर 2016: सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती निवासीइंजीनियरिंग की छात्रा की हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला डाला. जांच के बाद हत्या से पहले दुष्कर्म की बात सामने आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें