रांची : विभिन्न योजनाओं के तहत नगर विकास विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का बुधवार को विभागीय प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. उन्होंने करमटोली तालाब के सौंदर्यीकरण, मोरहाबादी मैदान के सौंदर्यीकरण, कांके डैम के पास बन रहे अर्बन हाट, जयपाल सिंह स्टेडियम, रवींद्र भवन और जयपाल सिंह स्टेडियम में बन रहे वेंडर मार्केट का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
Advertisement
निर्माण कार्य की गुणवत्ता में नहीं आनी चाहिए कमी, समय पर पूरा करें काम
रांची : विभिन्न योजनाओं के तहत नगर विकास विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का बुधवार को विभागीय प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. उन्होंने करमटोली तालाब के सौंदर्यीकरण, मोरहाबादी मैदान के सौंदर्यीकरण, कांके डैम के पास बन रहे अर्बन हाट, जयपाल सिंह स्टेडियम, रवींद्र भवन और जयपाल सिंह स्टेडियम में बन […]
प्रधान सचिव ने कहा की निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और इसके लिए क्वालिटी कंट्रोल की टीम समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण और जांच करें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को तय समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिये. इस क्रम में प्रधान सचिव ने हज हाउस निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर नजर रखी जाये और मान्यता प्राप्त लेबोरेटरी में इसकी समय-समय पर जांच भी करायी जाये.
टाइम्स स्क्वायर का भी किया निरीक्षण
प्रधान सचिव ने मोरहाबादी मैदान बन रहे टाइम्स स्क्वायर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने चल रहे कार्यों को संपन्न कर उससे राजस्व संग्रहण का भी एक मॉडल बनाने का निर्देश दिया और इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है. मोरहाबादी में नगर विकास विभाग द्वारा 14 बड़े स्थायी एलइडी स्क्रीन लगाये जा रहे हैं, जिसका उपयोग योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए किया जा सकता है. इसके साथ ही वहां डेढ़ सौ दुकान बनाने की भी योजना है. साथ ही मोराबादी मैदान में पाथ वे बनाने की योजना है.
इस निर्माण कार्य के संपन्न होने के बाद मोरहाबादी मैदान के रखरखाव और देखरेख के लिए एजेंसी का भी चयन करने की बात भी कही गयी. इस विजिट के दौरान प्रधान सचिव ने रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बन रहे झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (जुपमी) का भी निरीक्षण किया और कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. इस मौके पर प्रधान सचिव के साथ विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement