Advertisement
बेड़ो : अलग-अलग दुर्घटना में पांच घायल, रिम्स रेफर
बेड़ो : रांची-गुमला पथ पर बेड़ो थाना क्षेत्र के खिरदा गांव के पुल के समीप रविवार की शाम बाइक ने ठेला में टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार लक्ष्मण उरांव (17 वर्ष) व बंधना उरांव (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों ग्राम लकया, सिसई के निवासी हैं. वहीं ठेला लेकर जा […]
बेड़ो : रांची-गुमला पथ पर बेड़ो थाना क्षेत्र के खिरदा गांव के पुल के समीप रविवार की शाम बाइक ने ठेला में टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार लक्ष्मण उरांव (17 वर्ष) व बंधना उरांव (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों ग्राम लकया, सिसई के निवासी हैं. वहीं ठेला लेकर जा रहा जेवियर पन्ना (50 वर्ष, खिरदा डिपा निवासी) भी घायल हो गया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ शशिभूषण खलखो ने तीनों को रिम्स रेफर कर दिया. इधर, नरकोपी थाना क्षेत्र के खुखरा गांव मोड़ के समीप बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर रविवार की शाम बाइक सवार ने राहगीर रमेश लोहरा (सेमरा, थाना भंडरा) को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार व राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये. गया. 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो लाकर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस बाइक जब्त कर लिया है.
बाइक में आग लगायी
लापुंग. सोहागी निवासी बोंका मुंडा (पिता दोमला मुंडा) की बाइक में शनिवार की शाम किसी ने आग लगा दी. बोंका मुंडा बाइक (जेएच01सीएल-4648) को बाड़ी के पास छोड़ कर भैंस को घर पहुंचाने आया था. वापस लौटा, तो बाइक जल रही थी. इस संबंध में रविवार को लापुंग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement