रिम्स. लालू प्रसाद की एक झलक पाने के लिए लगी रही भीड़
Advertisement
लाेग बाहर करते रहे इंतजार, दूसरे रास्ते से लालू रिम्स में हो गये भर्ती
रिम्स. लालू प्रसाद की एक झलक पाने के लिए लगी रही भीड़ रांची : लालू के रिम्स आने की सूचना पर रिम्स के इमरजेंसी व अधीक्षक कार्यालय के पास अफरा-तफरी मची रही. कई लोग लालू को एक नजर देखने के लिए परेशान थे. रिम्स के चारों ओर वाहनों का जमावड़ा लगा था. काफी संख्या में […]
रांची : लालू के रिम्स आने की सूचना पर रिम्स के इमरजेंसी व अधीक्षक कार्यालय के पास अफरा-तफरी मची रही. कई लोग लालू को एक नजर देखने के लिए परेशान थे. रिम्स के चारों ओर वाहनों का जमावड़ा लगा था. काफी संख्या में मीडियाकर्मी और ओबी वैन भी रिम्स के इमरजेंसी और बाद में अधीक्षक कार्यालय के पास लालू के आने के इंतजार में खड़े थे, लेकिन लालू काे दूसरे रास्ते से सीधे काॅर्डियोलॉजी यूनिट ले जाया गया. भीड़ काे नियंत्रित करने और सुरक्षा के लिए काफी संख्या में हथियारबंद व लाठी पार्टी पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया था. सुरक्षा का नेतृत्व सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव कर थे.
बरियातू थाना प्रभारी अजय कुमार केसरी भी बरियातू थाना के सुरक्षाकर्मियों के साथ वहां मौजूद थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ इतनी थी कि यदि लालू को दूसरे रास्ते से कॉर्डियोलॉजी यूनिट नहीं लाया जाता, तो भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता़ इसलिए गुपचुप तरीके से उन्हें कॉर्डियोलॉजी यूनिट में भरती कराया गया़
रघुवंश, तेजप्रताप समेत कई नेता रिम्स पहुंचे
इधर, लालू के रिम्स आने की जानकारी मिलने पर उनके बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप, राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, राजद झारखंड की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, दरभंगा के बहादुरपुर विधायक भोला यादव, गिरिनाथ सिंह, पूर्व सांसद मनोज भुइयां, पूर्व विधायक संजय यादव, जनार्दन पासवान, प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, राजद महासचिव अनिल सिंह आजाद, आबिद अली, अफरोज आलम, मनोज पांडेय, विजय यादव, पिंकी यादव, आशुतोष कुमार सहित कई नेता उनसे मिलने रिम्स पहुंचे.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाये गये थे पुलिसकर्मी
लालू ने खायी खिचड़ी
रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को रात में खिचड़ी खायी. राजद की महिला कार्यकर्ता ने खुद कार्डियोलॉजी यूनिट में जाकर उन्हें खिचड़ी दिया. लालू जब तक रिम्स में भर्ती रहेेंगे, तब तक महिला राजद कार्यकर्ता के यहां से ही खाना जायेगा.
शाम पांच बजे लालू को रिम्स के काॅर्डियोलॉजी यूनिट में भर्ती कराया गया
लालू प्रसाद को रिम्स के काॅर्डियोलॉजी यूनिट में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज कॉर्डियोलॉजी स्पेशलिस्ट डॉ प्रवीण झा व सर्जरी के डॉ मृत्युंजय सरावगी की देखरेख में चल रहा है. लालू प्रसाद को शनिवार की शाम पांच बजे कॉर्डयोलॉजी यूनिट (कॉर्डियोलॉजी बिल्डिंग) लाया गया. बताया जाता है कि जेल के डॉक्टर लालू का इलाज कर रहे थे.
समस्या अधिक होने पर उन्हें रिम्स लाया गया. जिला प्रशासन से गार्ड व वाहन नहीं मिल पाने के कारण वे काफी देर से रिम्स पहुंचे. जेल अधीक्षक अशोक चौधरी ने बताया कि शनिवार को दिन के दो बजे ही उन्होंने प्रशासन को गार्ड व वाहन उपलब्ध कराने के लिए फैक्स भेजा था़ लेकिन गार्ड व वाहन मिलने में देर हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement