27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार पर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष व सचिव

रांची: राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष और सदस्य सचिव का पद प्रभार पर चल रहा है. अध्यक्ष की स्थायी नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी थी. लेकिन, अब तक स्थायी नियुक्ति नहीं की गयी है. मणिशंकर के अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद से तत्कालीन पीसीसीएफ (वन्य प्राणी) एके मिश्र को पर्षद के […]

रांची: राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष और सदस्य सचिव का पद प्रभार पर चल रहा है. अध्यक्ष की स्थायी नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी थी. लेकिन, अब तक स्थायी नियुक्ति नहीं की गयी है.

मणिशंकर के अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद से तत्कालीन पीसीसीएफ (वन्य प्राणी) एके मिश्र को पर्षद के अध्यक्ष का प्रभार दिया गया था. श्री मिश्र की सेवानिवृत्ति के बाद जनवरी माह से यह पद खाली हो गया था. इसी बीच में स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने विज्ञापन भी निकाला था.

नयी नियुक्ति नियमावली के हिसाब से इसमें प्रदूषण के क्षेत्र में काम करने विशेषज्ञ को ही रखने पर सहमति बनी. विज्ञापन के आधार पर 12 आवेदकों ने आवेदन किया. इसमें वर्तमान पीसीसीएफ एके मलहोत्र, पूर्व पीसीसीएफ एके सिंह तथा एके मिश्र भी हैं. अध्यक्ष का चयन मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी को करना है.

कमेटी में वन, स्वास्थ्य और उद्योग सचिव भी है. नये अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पायी है. इसी बीच श्री मिश्र को 18 फरवरी को पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदस्थापित कर दिया.

इंजीनियर के पास है सदस्य सचिव का प्रभार
पर्षद के सदस्य सचिव का प्रभार अभी डॉ महेंद्र महतो के पास है. श्री महतो पर्षद में सहायक पर्यावरण अभियंता के पद पर पदस्थापित हैं. भारतीय वन सेवा के अधिकारी एसके सिन्हा के वापस वन विभाग में चले जाने के बाद से यह पद प्रभार में हैं. पिछले साल सात नवंबर को श्री महतो को अपने कार्य के अतिरिक्त सदस्य सचिव के काम का प्रभार मिला था. काम के अतिरिक्त दबाव के कारण जो काम पहले श्री महतो देखते थे, उसे अब दिनेश प्रसाद सिंह देख रहे हैं. पर्षद की नियमावली संख्या 14 में सदस्य सचिव का पद अधीक्षण अभियंता के स्तर का है. स्थायी सदस्य सचिव व अध्यक्ष के नहीं होने से काम पर भी असर पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें