रांची: मोरहाबादी स्थित यूरो किड्स के बच्चों ने शुक्रवार को मदर्स डे मनाया. इसमें प्ले ग्रुप से लेकर यूरो जूनियर ग्रुप के बच्चों ने अपनी मां के साथ खूब मस्ती की. हर क्लास के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं थीं.
वहीं मां के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थीं. बच्चों ने फिल्म तारे जमी पर का गीत गाया, जिस पर सभी माताओं की आंखें नम हो गयीं.
माताओं ने अपने चेहरे पर सेव द गल्र्स चाइल्ड और बच्चों के नाम की पेंटिंग बनायी थीं. प्राचार्या अनुपमा सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के मन में बड़ों के प्रति स्नेह बढ़ता है. उन्हें मां की महत्ता का ज्ञान होता है. मौके पर शिक्षिका सुष्मिता प्रसाद, अमृता, प्रियंका घोष, कुशा, लूसी, अनुराधा चटर्जी, गरिमा जयंत, तन्वी, स्वाती कौशिक, पूजा खन्ना, सुधा, नंदनी और हर्षा बजाज के साथ अन्य उपस्थित थे.