Advertisement
रिम्स : पेसमेकर लगाने का काम बंद, रेफर किये जा रहे हैं मरीज
कैथ लैब की मशीन खराब, एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी ठप रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी बंद है. इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को आेपीडी से एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है. पेसमेकर लगाने का काम भी बंद कर […]
कैथ लैब की मशीन खराब, एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी ठप
रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी बंद है. इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को आेपीडी से एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है. पेसमेकर लगाने का काम भी बंद कर दिया गया है. यह समस्या गुरुवार को कैथलैब के पूर्ण रूप से खराब हो जाने के बाद उत्पन्न हुई है. बुधवार को आंशिक गड़बड़ी आने के बाद काम रोक दिया गया था, लेकिन गुरुवार को पूरी तरह से काम बंद हो गया.
जानकारों की मानें, तो मशीन के कुछ पार्ट्स खराब हो गये हैं, जो जर्मनी से मंगाने पड़ेंगे. उपकरण को अाने में करीब 10 दिन का समय लगेगा. इसके बाद ही एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी शुरू हो पायेगी. हालांकि, ओपीडी संचालित हो रहा है. डॉक्टर ओपीडी में मरीज को परामर्श दे रहे हैं, लेकिन हार्ट के प्रोसिज्योर के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर कर रहे हैं. गंभीर मरीज निजी अस्पतालों में जाकर परामर्श ले रहे हैं.
दवाएं देकर मरीजों को भेजा जा रहा है घर : ओपीडी में आनेवाले गरीब मरीज, जिन्हें एंजियोग्राफी या एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता है और वह कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं, उन्हें घर भेजा जा रहा है. मरीज के परिजनों को एक सप्ताह के अंदर मशीन के ठीक होने की सूचना लेते रहने के लिए कहा जा रहा है. मशीन के ठीक होने पर अस्पताल आने के लिए कहा जा रहा है.
दूसरे कैथ लैब में लगेगी नयी मशीन :
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शुक्रवार को रिम्स के कार्डियोलाॅजी का भ्रमण किया. विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत ने मंत्री को बताया कि विंग में दो कैथ लैब हैं, लेकिन एक ही कार्यरत है. दूसरे कैथलैब में मशीन लगायी जा सकती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही दूसरे कैथलैब में मशीन लगाया जायेगा. इसकी प्रक्रिया अप्रैल माह में शुरू कर दी जायेगी. मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुराने मशीन को शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है. उम्मीद है कि एक सप्ताह में कैथलैब शुरू हो जायेगा.
महत्वपूर्ण जांच बंद : बॉयोकेमिस्ट्री विभाग की मशीन भी खराब जिससे लिपिड प्रोफाइल, सिरम क्रीटनीन, लीवर प्रोफाइल, शुगर आदि की जांच बंद है.
जांच प्रभावित नहीं हो, इसलिए मरीजों के ब्लड सैंपल लैब मेडिसिन में भेजे जा रहे हैं. लेकिन, वहां जांच का लोड बढ़ गया है. ऐसे में मरीजों को रिपोर्ट मिलने में परेशानी हो रही है. मशीन करीब चार दिन पहले से खराब है. प्रबंधन को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक मशीन की मरम्मत नहीं हो पायी है.
रांची. रिम्स में निरीक्षण करने आये स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने एडवाइजर सलिल रॉय को शीघ्र सेवा शर्त नियमावली तैयार करने को कहा, जिससे कि जल्द से जल्द रिम्स में खाली 750 रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा सके. इसपर सलिल राॅय ने बताया कि उनके बैठने की जगह नहीं है और कर्मचारी भी नहीं हैं. इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर ने कहा कि आप हमारे ही कार्यालय में बैठें, जिससे कार्य तेजी से पूरा हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement