22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 फीसदी ही काम कर रहा था हार्ट ऑपरेशन कर बचायी बच्चे की जान

रांची : इरबा स्थित मेदांता अस्पताल के कार्डियेक सर्जन डॉ संजय कुमार ने दो साल के बच्चे को नयी जिंदगी दी है. उम्र दो साल होने के बावजूद उसका वजन आठ किलो से ऊपर नहीं बढ़ रहा था. विभिन्न अस्पतालों में परामर्श लेने के बाद परिजन उसे मेदांता ले अाये. जांच में पता चला कि […]

रांची : इरबा स्थित मेदांता अस्पताल के कार्डियेक सर्जन डॉ संजय कुमार ने दो साल के बच्चे को नयी जिंदगी दी है. उम्र दो साल होने के बावजूद उसका वजन आठ किलो से ऊपर नहीं बढ़ रहा था. विभिन्न अस्पतालों में परामर्श लेने के बाद परिजन उसे मेदांता ले अाये. जांच में पता चला कि बच्चे का दिल 15 फीसदी ही काम कर रहा है. डॉ संजय ने बताया कि सामान्य अवस्था में धमनी महाधमनी से होकर निकलती है, लेकिन इस बच्चे में धमनी पल्मोनरी आर्टरी से जुड़ी निकली हुई थी.
इससे दिल की बायीं तरफ खून की सप्लाई नहीं हो पा रही थी. बच्चे के शरीर में शुद्ध खून फेफड़े की नली में नहीं पहुंच रहा था. आवश्यक जांच के बाद बच्चे के दिल का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. यह बीमारी दुर्लभ है और इसका ऑपरेशन भी जटिल होता है. बच्चे का ऑपरेशन मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें