Advertisement
बगैर सीसीटीवी निगरानी के हुई परीक्षा
चान्हो के चार परीक्षा केंद्रों में अब तक नहीं लगी सीसीटीवी मांडर : सीसीटीवी लगाये जाने के बाद भी मांडर प्रखंड के एक परीक्षा केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय सोसई आश्रम में सोमवार को गणित की परीक्षा बगैर इसकी निगरानी के ही संपन्न हुई. बताया गया कि इस परीक्षा केंद्र के सात कमरों में निगरानी के […]
चान्हो के चार परीक्षा केंद्रों में अब तक नहीं लगी सीसीटीवी
मांडर : सीसीटीवी लगाये जाने के बाद भी मांडर प्रखंड के एक परीक्षा केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय सोसई आश्रम में सोमवार को गणित की परीक्षा बगैर इसकी निगरानी के ही संपन्न हुई.
बताया गया कि इस परीक्षा केंद्र के सात कमरों में निगरानी के लिए 10 व 11 मार्च को सीसीटीवी का पूरा सिस्टम लगाया गया था. लेकिन फिटिंग करने वाले लोगों द्वारा सिस्टम का यूजर आइडी व पासवर्ड किसी को नहीं बताये जाने के कारण यह चालू ही नहीं हुआ व बगैर सीसीटीवी की निगरानी के ही गणित की परीक्षा हुई.
इधर प्रखंड के तीन अन्य परीक्षा केंद्रों मध्य विद्यालय मांडर, प्लस टू उच्च विद्यालय सोसई आश्रम तथा संत अन्ना उच्च विद्यालय में सीसीटीवी लगा दिया गया है. प्लस टू उच्च विद्यालय सोसई आश्रम के केंद्राधीक्षक के अनुसार उनके यहां लगाये गये आठ कैमरे में दो ही काम कर रहे थे. उधर चान्हो प्रखंड के चार परीक्षा केंद्रों में अब तक सीसीटीवी नहीं लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement