Advertisement
झारखंड : आठवीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से
रांची : कक्षा आठ बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाआें का मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू होगा. मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मूल्यांकन जिला स्तर पर संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में हो रहा है. सभी प्रखंड मुख्यालय में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. मूल्यांकन कार्य को लेकर जारी दिशा-निर्देश में कहा […]
रांची : कक्षा आठ बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाआें का मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू होगा. मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मूल्यांकन जिला स्तर पर संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में हो रहा है.
सभी प्रखंड मुख्यालय में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. मूल्यांकन कार्य को लेकर जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तरपुस्तिका की जांच नहीं करेंगे. प्रखंड स्तर पर मूल्यांकन कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गयी है. राज्य में कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में लगभग 5.33 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं.
मूल्यांकन कार्य में मध्य विद्यालय के शिक्षक को ही लगाया गया है. मूल्यांकन कार्य के दौरान विद्यालयों में पठन-पाठन पूर्व की भांति संचालित होगा. रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा. रिपोर्ट कार्ड जिला स्तरीय समिति के प्रधान तथा संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किया जायेगा.
विद्यार्थियों की होगी ग्रेडिंग : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व के अनुरूप ही रखा गया है.
विद्यालयों में पूर्व से प्रभावी सीसीइ (सतत एवं समग्र मूल्यांकन) के अनुरूप बच्चों को प्राप्त अंक के अनुरूप ग्रेड दिया जायेगा. ऐसे विद्यार्थी जिनका ग्रेड डी होगा, उनके लिए बाद में विशेष कक्षा के संचालन पर विचार किया जा रहा है. परीक्षा में प्राप्त ग्रेड के आधार पर बच्चों को पास-फेल करने के संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा कोई दिशा-निर्देश जिलों को नहीं दिया गया है. ऐसे में बच्चों का मूल्यांकन पूर्व से प्रभावी सीसीइ के आधार पर होगा.
राजधानी में मूल्यांकन की तैयारी पूरी
जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि रांची में मूल्यांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. राजधानी में प्रत्येक विषय की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए अलग-अलग केंद्र बनाया गया है, जबकि प्रखंड में प्रखंड स्तर मुख्यालय में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. मूल्यांकन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement