रांची : एचइसी आवासीय परिसर में दुकानों का नये सिरे से किराया तय होगा. इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है. नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दर निर्धारण के लिए वित्त विभाग के पास अभी फाइल भेजी गयी है. दुकानों की दर प्रति वर्ग फुट के हिसाब से तय होनी है. एचइसी आवासीय परिसर में प्रबंधन ने पूर्व में 1098 दुकानों को अलाॅटमेंट किया था. इनमें से कई दुकानदारों ने नियमित किराया जमा नहीं है. वहीं तीन हजार से अधिक अवैध दुकानें हैं. प्रबंधन का कहना है जिन लोगों ने अवैध रूप से दुकान का निर्माण किया है, उन्हें फाइन के साथ किराया भुगतान करना होगा.
Advertisement
रांची : नये सिरे से निर्धारित किया जायेगा दुकानों का किराया
रांची : एचइसी आवासीय परिसर में दुकानों का नये सिरे से किराया तय होगा. इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है. नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दर निर्धारण के लिए वित्त विभाग के पास अभी फाइल भेजी गयी है. दुकानों की दर प्रति वर्ग फुट के हिसाब से तय होनी है. […]
एलॉटमेंट सिर्फ एक दुकान का, दिया गया कई दुकानों का स्वरूप : एचइसी ने सिर्फ एक दुकान का एलॉटमेंट किया है, पर दुकानदारों ने उसी दुकान के पीछे खाली पड़ी जमीन पर कई दुकानों का स्वरूप दे दिया है. इसका खुलासा सर्वे में भी हुआ है. लोगों ने दुकानों के पीछे बड़े-बड़े गोदाम, होटल के ऊपर रेस्टोरेंट व रहने के लिए आवास तक बना लिये हैं. यह स्थिति एचइसी सेक्टर टू, धुर्वा के शर्मा मार्केट, जेपी मार्केट व झोपड़ी मार्केट में अधिक है.
कितनी हैं अवैध दुकानें
जेपी मार्केट : 700
शर्मा मार्केट : 200
सेक्टर थ्री मार्केट : 75
सेक्टर टू मार्केट : 320
धुर्वा मोड़ के आसपास : 50
साइड फाइब : 60
झोपड़ी मार्केट : 200
गली व मोहल्लों में : 1500
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement