27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैफ, रैप और जिला पुलिस ने किया फ्लैग मार्च शहरवासियों से शांति बनाये रखने की अपील

रांची : होली के दौरान राजधानी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं. पुलिस यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि आमलोग शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मना सकें और संवेदनशील इलाके में विधि-व्यवस्था की कोई समस्या न हो. इसके मद्देनजर बुधवार को रातू, नगड़ी सहित विभिन्न इलाके में जवानों ने फ्लैग […]

रांची : होली के दौरान राजधानी में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं. पुलिस यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि आमलोग शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मना सकें और संवेदनशील इलाके में विधि-व्यवस्था की कोई समस्या न हो. इसके मद्देनजर बुधवार को रातू, नगड़ी सहित विभिन्न इलाके में जवानों ने फ्लैग मार्च किया.
फ्लैग मार्च में रैफ, रैप और जिला पुलिस के जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की गयी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार होली के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. एक ओर 600 जवान और 100 पुलिस अफसरों की तैनाती का निर्णय लिया गया है. वहीं, दूसरी ओर एक कंपनी रैफ और एक कंपनी रैप के जवानों को भी तैनात किया जायेगा. संवेदनशील इलाके में निगरानी रखने से पहले से जवानों की तैनाती कर दी गयी है.
असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही है नजर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक असामाजिक तत्व पर पुलिस की नजर रहेगी. किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं होगा. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. आमलोग पुलिस को शांति बनाये रखने में सहयोग करें. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना लोग ‘डॉयल 100’ या संबंधित थाना की पुलिस को दे सकते हैं. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगी.
ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील इलाके किये गये चिह्नित
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजधानी के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ संवेदनशील इलाकों को भी चिह्नित किया गया है. इन इलाकों में पुलिस विशेष निगरानी रखेगी. वहीं, विभिन्न स्थानों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये जा रहे हैं. साथ ही रिकॉर्डिंग के लिए वीडियो कैमरों भी व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें