Advertisement
छात्रा के अपहरण के आरोपी की झरिया से हुई गिरफ्तारी
रांची : चुटिया पुलिस ने कृष्णापुरी निवासी छात्रा के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कलीम खान नामक युवक को बुधवार को जेल भेज दिया. युवक मूल रूप से धनबाद जिला के झरिया थाना क्षेत्र स्थित रसूलबाग का रहनेवाला है. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से युवती को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. […]
रांची : चुटिया पुलिस ने कृष्णापुरी निवासी छात्रा के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कलीम खान नामक युवक को बुधवार को जेल भेज दिया. युवक मूल रूप से धनबाद जिला के झरिया थाना क्षेत्र स्थित रसूलबाग का रहनेवाला है. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से युवती को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. युवती को पुलिस ने रसूलबाग स्थित कलीम खान के घर से बरामद किया.
पुलिस के अनुसार केस दर्ज करने के बाद जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक अपने घर में है. इसी सूचना पर मंगलवार की रात छापेमारी की गयी थी.
युवती ने पुलिस को बताया कि आराेपी युवक बहला-फुसला कर उसे ले गया था. वह जबरन उससे शादी करनेवाला था. लेकिन इससे पहले पुलिस ने छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया. युवती ने अपने बयान में युवक पर कई दूसरे आरोप भी लगाये हैं, जिसकी सत्यता की पुलिस जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि छात्रा 17 फरवरी को तीन बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी.लेकिन वह वापस नहीं लौटी. 18 फरवरी को परिजनों ने उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी. बाद में परिजनों को पता चला कि युवती को बेचने के लिए कलीम बहला-फुसला कर मुंबई ले गया है. कलीम की बहन के साथ युवती कॉलेज में साथ पढ़ती थी. कलीम को इस काम में उसके सहयोगी अमीर राय ने भी सहयोग किया था. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर 24 फरवरी को छात्रा के अपहरण का मामला चुटिया थाना में दर्ज हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement