रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो रोड स्थित न्यू एसटी क्वार्टर नंबर 601 निवासी रुपम मिश्र (35) ने बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव पंखा के सहारे साड़ी के फंदे पर लटका मिला. वह मूल रूप से बिहार के बांका की रहनेवाली थी.
सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को पंचनामा के बाद रिम्स भेज दिया. धुर्वा पुलिस ने महिला के मौत की सूचना उसके मायके वालों को दे दी है.
फिलहाल पुलिस मायके वालों के रांची आने के इंतजार में है. इसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस के अनुसार, महिला ने किसी पारिवारिक विवाद से तंग होकर आत्महत्या की है. पुलिस के अनुसार, रुपम मिश्र की शादी करीब सात वर्ष पूर्व मुकेश मिश्र के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. मुकेश मिश्र रातू रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में काम करता है. वह ड्यूटी पर था. रुपम मिश्र घर में अकेले थी. इसी बीच दिन के 1.30 बजे महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पुलिस ने मुकेश मिश्र को भी दी.