रांची: राजधानी के रैन बसेरों में दिन में स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ाया जायेगा. आम तौर पर रैन बसेरे का उपयोग रात्रि विश्रम के लिए किया जाता है. नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार के निर्देशानुसार रैन बसेरे में स्लम एरिया के बच्चों व महिलाओं के बीच शिक्षा की अलख जगायी जायेगी.
13 मई से पहाड़ी टोला व मधुकम के रैन बसेरे में शिक्षा देने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
वहीं रात में इन रैन बसेरों को रात्रि विश्रम करने वालों के लिए खोल दिया जायेगा. नगर निगम ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इन दोनों रैन बसेरे में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करवा दी है. निगम सीइओ के अनुसार पहाड़ी टोले के रैन बसेरे में शिक्षण कार्य का जिम्मा समाजसेविका पूनम सिंह व मधुकम के रैन बसेरे का जिम्मा रानी कुमारी को दिया गया है.