Advertisement
सुधीर त्रिपाठी हो सकते हैं झारखंड के नये मुख्य सचिव, फैसला आज
रांची : झारखंड के नये मुख्य सचिव कौन होंगे, सरकार बुधवार को फैसला लेगी. वर्तमान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा 28 फरवरी (बुधवार) को सेवानिवृत्त हो रही हैं. इसी दिन राज्य के 21वें मुख्य सचिव पदभार ग्रहण करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर मंगलवार रात कार्मिक विभाग के अधिकारी पहुंचे. खूंटी से लौटने के बाद […]
रांची : झारखंड के नये मुख्य सचिव कौन होंगे, सरकार बुधवार को फैसला लेगी. वर्तमान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा 28 फरवरी (बुधवार) को सेवानिवृत्त हो रही हैं. इसी दिन राज्य के 21वें मुख्य सचिव पदभार ग्रहण करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर मंगलवार रात कार्मिक विभाग के अधिकारी पहुंचे. खूंटी से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बुधवार सुबह आने काे कहा. फिर अपने कमरे में चले गये. मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 9.35 बजे दिल्ली जा रहे हैं.
रात में वहीं रुकने का उनका कार्यक्रम है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सीएम की दिल्ली रवानगी से पहले ही नये मुख्य सचिव पर फैसला हाे जायेगा. इस बीच चर्चा है कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को झारखंड का नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है.
विकास आयुक्त अमित खरे आैर डीडीए के उपाध्यक्ष यूपी सिंह के नाम की भी चर्चा है. वहीं राजबाला वर्मा काे भी मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाये जाने की चर्चा है. सरकार कार्मिक सचिव निधि खरे का भी तबादला कर सकती है.
सूत्र बताते हैं कि इससे संबंधित फाइल बढ़ायी गयी है. हालांकि देर शाम तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी थी. बुधवार काे कुछ आैर अफसराें के तबादले हाे सकते हैं, क्याेंकि राज्यपाल के प्रधान सचिव संताेष सत्पथी भी 28 फरवरी काे ही सेवानिवृत्त हाे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement