रांची :राज्य से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के सदस्यों की सूची तैयार कर ली गयी है़ सूची आलाकमान के पास है़ केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से भेजे गये प्रदेश चुनाव अधिकार चरणदास महंत ने सांगठनिक चुनाव के दौरान ही एआइसीसी की सूची को अंतिम रूप दे दिया था़ सूची में प्रदेश से 40 नेताओं को एआइसीसी का सदस्य बनाया गया है़
पार्टी विधायक,सांसद, पूर्व विधायक व पूर्व सांसद सहित सक्रिय पदाधिकारियों को सदस्य बनाया गया है़ उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार 16 मार्च से दिल्ली में पार्टी का महाधिवेशन बुलाया जा सकता है़ इस महाधिवेशन राज्य के डेलीगेट्स और एआइसीसी सदस्य हिस्सा लेंगे़ एआइसीसी सदस्य पार्टी के केंद्रीय वर्किंग कमेटी के सदस्यों का चयन करेंगे़
सदस्य बनने के लिए चलता है जोड़-तोड़
एआइसीसी सदस्य बनने के लिए खूब जोड़-तोड़ चलता है़ एआइसीसी सदस्य बनना पार्टी के अंदर प्रतिष्ठा का सवाल बना रहता है़ प्रदेश के बड़े नेता से लेकर पदाधिकारी इसके लिए केंद्रीय नेताओं के पास लॉबिंग करते है़ं एआइसीसी के लिए लिस्ट तैयार करने में प्रदेश कमेटी को भी खूब माथापच्ची करनी पड़ती है़
आठ पीसीसी डेलिगेट्स से चुने जाते हैं एक एआइसीसी सदस्य
पार्टी की चुनावी प्रक्रिया के आधार पर आठ पीसीसी डेलिगेट्स के बीच से एक एआइसीसी सदस्य चुने जाते है़ं सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस की ओर से एआइसीसी सदस्य के चयन के लिए आलाकमान को अधिकृत कर दिया था़