Advertisement
ई-टेंडर का पेच : एंजियोग्राफी का सामान खुद खरीद रहे मरीज
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में ई-टेंडरिंग के पेच के कारण हार्ट के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मरीजों के परिजनों को एंजियोग्राफी का सामान खुद खरीदना पड़ रहा है. इस कारण परिजनों को एक से डेढ़ हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. एंजियोग्राफी का सामना मरीज चार […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में ई-टेंडरिंग के पेच के कारण हार्ट के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मरीजों के परिजनों को एंजियोग्राफी का सामान खुद खरीदना पड़ रहा है. इस कारण परिजनों को एक से डेढ़ हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
एंजियोग्राफी का सामना मरीज चार से साढ़े चार हजार रुपये में खरीद कर ला रहे हैं. अगर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती, तो मरीजों को रिम्स प्रबंधन 3,000 या उससे कम में एंजियोग्र्राफी का सामान उपलब्ध करा देता. पहले रिम्स 3,000 रुपये में एंजियोग्राफी का सामना उपलब्ध करा रहा था, लेकिन बाद में एंजियोग्राफी, स्टेंट, पेसमेकर सहित सभी सामान के लिए निविदा निकालने का निर्णय लिया गया. निविदा निकाली गयी है, लेकिन कोई एजेंसी इसकी प्रक्रिया पूरी ही नहीं कर पा रही है.
कार्डियोलॉजी के सामान की खरीदारी के लिए निविदा निकाली गयी है, लेकिन कोई एजेंसी इसकी प्रक्रिया पूर नहीं कर पा रही है. एजेंसी तय हो जाने से मरीजों को बाहर से सामान नहीं खरीदना पड़ेगा. रिम्स में ही उन्हें सस्ती दर पर सामान मिल जायेगा.
डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement