Advertisement
रांची : डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल रिकॉर्ड के आंकड़े बताते हैं, मरीजों के दबाव से कराह रहा है रिम्स
रांची : रिम्स के एमआरडी के आंकड़ों (वर्ष 2017) के अनुसार प्रतिमाह औसतन 48,836 मरीज विभिन्न ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं. यानी प्रतिदिन औसतन 1600 के करीब मरीजों को डॉक्टर परामर्श दिया है. बीते साल मेडिसिन में सबसे ज्यादा 1,04,874 मरीजों को डॉक्टरों ने परामर्श दिया, जिसमें से 24,474 मरीजों को भर्ती किया […]
रांची : रिम्स के एमआरडी के आंकड़ों (वर्ष 2017) के अनुसार प्रतिमाह औसतन 48,836 मरीज विभिन्न ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं. यानी प्रतिदिन औसतन 1600 के करीब मरीजों को डॉक्टर परामर्श दिया है. बीते साल मेडिसिन में सबसे ज्यादा 1,04,874 मरीजों को डॉक्टरों ने परामर्श दिया, जिसमें से 24,474 मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं, न्यूरो सर्जरी विभाग में 31,870 मरीजों ने डॉक्टर दिखाया, जिसमें से 8,357 मरीजों को भर्ती किया गया. शिशु विभाग की बात की जाये, तो 39,372 बच्चों को डॉक्टर ने देखा, जिसमें से 7,877 बच्चों को भर्ती किया गया. त्वचा विभाग में 54,043 मरीज ओपीडी में दिखाये, जिसमें 566 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया.
रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बताया कि उनके यहां मरीजों की इतना बोझ होता है कि किसी तरह परामर्श दे पाते हैं. रिम्स के एक रेफरल संस्था है, जहां जटिल बीमारी से ग्रसित मरीजों को परामर्श दिया जाना चाहिए. लेकिन यहां सामान्य बीमारी लेकर मरीज परामर्श के लिए आते हैं. ऐसे में अनावश्यक मरीजों को लोड बढ़ जाता है. अगर ऐसे मरीजों को सदर अस्पताल, पीएचसी व सीएचसी में परामर्श मिल जाये, तो रिम्स का लोड आधे से भी कम हो जायेगा.
रिम्स प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से मांगा है 525 मैनपावर
रिम्स प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग से 525 मैनपावर की मांग की है. इसमें नये-नये विंग को संचालित करने के लिए 299 डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ की मांग की गयी है. इसके अलावा 226 नर्सों की मांग भी की गयी है. रिम्स में इतने मैनपावर आ जाने से मरीजों को बेहतर चिकित्सा की उम्मीद की जा सकती है.
हमारे पास सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का लोड ज्यादा रहता है. यह रेफरल संस्थान है, इसलिए यहां जटिल मरीज ही आने चाहिए. झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में सदर, पीएचसी व सीएचसी के सुदृढ़ होने से मरीजों की संख्या रिम्स में कम हो जायेगी.
डॉ आरके श्रीवास्तव, निदेशक रिम्स
रिम्स में बीते साल हुई सर्जरी का लेखाजोखा
विभाग भर्ती मरीज मेजर सर्जरी माइनर सर्जरी
सर्जरी 12553 2,834 1345
न्यूरो सर्जरी 8,357 1261 378
स्त्री रोग 10,806 3,819 1254
हड्डी 4686 1552 2577
इएनटी 855 522 5388
आंख 1480 1105 1334
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement