21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : …जब चारा घोटाला मामले में पेश हुए लालू, अधिवक्ता ने गवाहों से पूछा, स्कूटर पर सांड़ ढोया जा सकता है या नहीं?

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद प्रमुख लालू प्रसाद सोमवार को चारा घोटाला से जुड़े दो मामले में सीबीआइ की अदालत में पेश हुए. सबसे पहले वे डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले (आरसी 47ए/96) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए. यहां पर सीबीआइ की अोर से […]

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद प्रमुख लालू प्रसाद सोमवार को चारा घोटाला से जुड़े दो मामले में सीबीआइ की अदालत में पेश हुए. सबसे पहले वे डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले (आरसी 47ए/96) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए.
यहां पर सीबीआइ की अोर से दो गवाह मेरठ के रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर चंपा लाल अौर नालंदा के डीटीअो शैलेंद्र नाथ की गवाही दर्ज हुई. दोनों ने एसपी सीबीआइ (रांची) को लिखे पत्र का सत्यापन किया. पत्र के साथ वाहन पंजी रजिस्टर की सत्यापित प्रति की भी पहचान की. इन रजिस्टर से उन वाहनों का पता चलता है जिसका इस्तेमाल पशु चारा ढोने के लिए किया गया था. इनमें नन कमर्शियल वाहन जैसे कार, स्कूटर मोटरसाइकिल के नंबर भी थे. सीबीआइ के अधिवक्ता ने गवाही के दौरान पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि स्कूटर पर सांड़ ढोया जा सकता है या नहीं? इस पर बचाव पक्ष की अोर से आपत्ति जतायी गयी अौर कहा गया कि इस सवाल को रिकाॅर्ड में नहीं लाया जाये.
दुमका कोषागार मामले में हुई बहस : इसके बाद लालू प्रसाद दुमका कोषागार मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश हुए. इस मामले में लालू प्रसाद की अोर से बहस चल रही है. आज लालू प्रसाद की अोर से उनके अधिवक्ताअों ने कहा कि उनके (लालू के कहने पर ही) मामले में एफआइआर दर्ज किया गया था. पर उन्हें ही आरोपी बना दिया गया. सीबीआइ से 1977 से जांच करने के लिए कहा गया था, पर उसने लालू के कार्यकाल से जांच की.
बिहार से कई लोग आये थे मिलने : चारा घोटाला मामले में सीबीआइ कोर्ट में पेशी के लिए सोमवार को लालू प्रसाद दिन के लगभग 12 बजे पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या बिहार से राजद कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए आये थे. इनमें भभुआ विधानसभा से सच्चिदानंद सिंह यादव भी थे. उन्होंने कहा कि राजद के टिकट पर चुनाव लड़ना है. मैडम (राबड़ी देवी) से बात हो गयी है. तेजस्वी यादव से भी बात हुई है, अब साहब से मिलने आये हैं. पूर्व विधायक स्व मुद्रिका सिंह यादव की पत्नी तालूका देवी भी अपने बेटे के साथ पहुंची थी. सुदय यादव, संटू यादव, वैशाली से पप्पू यादव, विजय यादव, विनोद श्रीवास्तव भी कोर्ट पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें