रांची : आदिवासी वीमेंस नेटवर्क व वीमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर ने गोस्सनर मध्य विद्यालय परिसर में उमड़ते सौ करोड़ कार्यक्रम का आयाेजन किया. इसमें विभिन्न संगठन के सदस्यों ने जागृत होने, महिला हिंसा का विरोध करने व लोगों से जुड़ने का संकल्प लिया़ इस अवसर पर एलिना होरो, बाले सागेन, अनीमा बाअ:, श्रावणी, आलोका, निरल कोंगाड़ी, बिलकन डांग, पिंकी तिग्गा, डाॅ प्रदीप कुमार गुप्ता व डॉ भुनेश्वर संवैया ने विचार रखे़
सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियाें के माध्यम से महिला सशक्तीकरण व समानता का संदेश दिया़ मौके पर आदिवासी महिला संरक्षण समिति, बाले सागेन महिला संगठन, आश्रय, संवाद, सफदर, मुंडा सभा, उराइन स्कूल, भारतीय जन लेखक संघ, आइसीएलआरसी के सदस्य और गोस्सनर कॉलेज, बेथेसदा बीएड कॉलेज, बेथेसदा बालिका उच्च विद्यालय, बेथेसदा वीमेंस कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे़