28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दवा आपूर्ति नहीं करने पर तीन सप्लायर ब्लैक लिस्टेड

रांची : जिला क्रय समिति की बैठक शनिवार को सिविल सर्जन डाॅ शिवशंकर हरिजन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें तीन दवा सप्लायर केके फार्मास्यूटिकल, हंस इंटरप्राइेजज व विंध्यवासिनी एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्णय लिया गया. जानकारी के अनुसार तीनों सप्लायर सदर अस्पताल में दवाओं की आपूर्ति नहीं कर रहे थे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा […]

रांची : जिला क्रय समिति की बैठक शनिवार को सिविल सर्जन डाॅ शिवशंकर हरिजन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें तीन दवा सप्लायर केके फार्मास्यूटिकल, हंस इंटरप्राइेजज व विंध्यवासिनी एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्णय लिया गया. जानकारी के अनुसार तीनों सप्लायर सदर अस्पताल में दवाओं की आपूर्ति नहीं कर रहे थे.

अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवाओं की आपूर्ति के लिए कई बार रिमाइंडर दिया गया, लेकिन सप्लायरों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. इसके बाद यह निर्णय लिया गया. सप्लायरों को रांची जिला में किसी भी सरकारी अस्पताल में दवाआें की आपूर्ति पर भी रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा उनके द्वारा दिये गये रेट काॅन्ट्रैक्ट को भी रद्द कर दिया गया है.

सिक्युरिटी राशि भी जब्त
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सप्लायरों द्वारा सिक्युरिटी के एवज में जमा किये गये 50,000 रुपये को जब्त कर ली जाये. तीनों सप्लायरों को ब्लैक लिस्टेड करने के बाद अब नये सप्लायरों के लिए निविदा निकाली जायेगी. बैठक में सदर अस्पताल के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें