Advertisement
झारखंड : निकाय चुनाव में सभी 34 सीटों पर देंगे उम्मीदवार : आरपीएन सिंह
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा रांची : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि झारखंड के नगर निकाय चुनाव में पार्टी सभी 34 निकायों में मेयर या अध्यक्ष व डिप्टी मेयर या उपाध्यक्ष के लिए प्रत्याशी खड़ा करेगी. सेंट्रल कमेटी के निर्देश पर झारखंड में संगठन की नयी कमेटियां […]
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा
रांची : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा है कि झारखंड के नगर निकाय चुनाव में पार्टी सभी 34 निकायों में मेयर या अध्यक्ष व डिप्टी मेयर या उपाध्यक्ष के लिए प्रत्याशी खड़ा करेगी. सेंट्रल कमेटी के निर्देश पर झारखंड में संगठन की नयी कमेटियां बना दी गयी हैं. पिछले तीन दिनों में उन कमेटियों और सभी जगहों के जिलाध्यक्षों के साथ बात कर जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि केंद्र से राज्य तक भाजपा सरकार पीएसयू बेचने का काम कर रही है.
कांग्रेस ने पीएसयू बना कर जितने लोगों को नौकरियां दी थी, भाजपा उन सभी पीएसयू को निजी हाथों में सौंप कर लोगों की नौकरियां खा रही है. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा नेताओं द्वारा किये गये सभी वादों का सच जनता के सामने आ गया है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार की नीतियां व नीयत की वजह से लोगों की नौकरियां जा रही हैं. जीएसटी व नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया. पाकिस्तान और चीन हमारी जमीन पर घुस कर हमारे सैनिकों को मार रहे हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड में भरपूर कोयला होने के बाद भी यहां के लोगों को बिजली नहीं मिलती. सरकार उन अधिकारियों से काम करा रही है, जिनको दूसरे राज्यों में सीबीआइ से जांच करा कर जेल में डाला जा रहा है. वहां मौजूद कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने यह साफ किया कि राजद के अध्यक्ष लालू यादव द्वारा मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को ईमानदार बताने से पार्टी का स्टैंड नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि श्री यादव की वह व्यक्तिगत राय है. उससे पार्टी को फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस पार्टी मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पर कार्रवाई की मांग करती है.
एचइसी बचाने के लिए धरना-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि एचइसी को निजी हाथों में सौंपने का विरोध किया जायेगा. महानगर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करते हुए एचइसी में धरना देगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने झारखंड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की आश्चर्यजनक रैंकिंग के बारे में ट्विट किया है. अगर रैंकिंग में झारखंड पहले स्थान पर हो, तो देश के दूसरे राज्यों का भगवान ही मालिक है.
संगठन में पद काम से मिलेगा, दायित्व निभायें पदाधिकारी : डॉ अजय
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि संगठन में स्थान और पद प्राप्त करने का एक मात्र पैमाना काम है़ काम के आधार पर ही संगठन में महत्व दिया जायेगा़ पदाधिकारी अपना दायित्व निभाये़ं संगठन को मजबूत करने में जुटे़ं डॉ अजय शुक्रवार को संगठन के विभिन्न समितियों के सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि सभी संगठन के हित में काम करे़ं जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में जुटे़
बैठक में प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह-प्रभारी उमंग सिंघार व विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी मौजूद थे़ प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा दिये गये दायित्व का निर्वहन करे़ं उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नेतृत्व संभालने के बाद राहुल गांधी न सिर्फ संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं बल्कि संगठन के माध्यम से लोगों की आवाज उठाने का काम भी कर रहे है़ं नेतृत्व को हम मजबूती तभी दे सकते हैं, जब हम दिये गये कार्य को ईमानदारी पूर्वक पूरा करे़ं पदाधिकारियों की बैठक में भावी कार्य योजना तैयार की गयी़ नगर-निकाय चुनाव से लेकर आंदोलन की रणनीति बनायी गयी़
बैठक में इन समितियों के सदस्य शामिल हुए
अनुशासन कमेटी : तिलकधारी प्रसाद सिंह, ओपी लाल
कैंपेन कमेटी : चेयरमैन सुबोधकांत सहाय, विधायक सुखदेव भगत, फुरकान अंसारी, मन्नान मल्लिक, गीताश्री उरांव, दुलाल भुइयां, केशव महतो कमलेश, सुल्तान अहमद, रमा खलखो, भीम कुमार
योजना एवं रणनीति कमेटी : चेयरमैन डॉ रामेश्वर उरांव, हाजी मुमताज अंसारी, आलोक कुमार दूबे, अमिताभ रंजन
मीडिया एवं कम्यूनिकेशन: राजीव रंजन प्रसाद, राजेश ठाकुर, लाल किशोर नाथ शाहदेव, राकेश सिन्हा, सुनील सिंह, डॉ तौसिफ, राजेश रूद्रा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement