Advertisement
झारखंडी भाषा अकादमी का गठन हो : बलबीर दत्त
रांची : वरिष्ठ पत्रकार व पद्मश्री बलबीर दत्त ने कहा है कि राज्य में झारखंडी भाषा अकादमी का गठन होना चाहिए. छत्तीसगढ़ में इस तरह की अकादमी का गठन पहले ही हो चुका है. कई ऐसे लेखक हैं, जो साहित्य तो लिखते हैं, लेकिन उनकी रचना छप नहीं पाती. अकादमी से ऐसे लेखकों को प्लेटफॉर्म […]
रांची : वरिष्ठ पत्रकार व पद्मश्री बलबीर दत्त ने कहा है कि राज्य में झारखंडी भाषा अकादमी का गठन होना चाहिए. छत्तीसगढ़ में इस तरह की अकादमी का गठन पहले ही हो चुका है. कई ऐसे लेखक हैं, जो साहित्य तो लिखते हैं, लेकिन उनकी रचना छप नहीं पाती. अकादमी से ऐसे लेखकों को प्लेटफॉर्म मिल सकेगा.
श्री दत्त मंगलवार को राम लखन सिंह यादव कॉलेज में नागपुरी भाषा विभाग के अध्यक्ष डॉ खालिद अहमद का कविता संग्रह बोल उठलक माटी का लोकार्पण कर रहे थे. श्री दत्त ने कहा कि नागपुरी भाषा का बहुत अधिक विकास हुआ है. झारखंड की अन्य भाषाअों की स्थिति को दुरुस्त करना जरूरी है. मौके पर रांची विवि स्नातकोत्तर जनजातीय भाषा विभाग के अध्यक्ष डॉ टीएन साहू ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व गोस्सनर कॉलेज के शिक्षक डॉ राम प्रसाद ने कविता संग्रह की समीक्षा की. लेखक डॉ खालिद अहमद ने बताया कि लगभग 60 पृष्ठोंवाले इस कविता संग्रह में कुल 52 कविताएं हैं. सरिता कुमारी ने नागपुरी गीत प्रस्तुत किया. सभी अतिथियों को पौधा भेंट किया गया. आगंतुकों का स्वागत मो इलियास मजीद ने किया. संचालन डॉ सीमा केशरी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजय बहादुर सिंह ने किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, वीरेंद्र महतो व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement