Advertisement
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयरो ब्रिज और एक्सरे मशीन खराब
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पिछले कई दिनों से तीन नंबर का एयरो ब्रिज खराब है. इसके अलावाटर्मिनल बिल्डिंग में लगी एक्स-रे मशीन भी काम नहीं कर रही है. इन दोनों उपकरणों के काम नहीं करने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में दो एयरो ब्रिज है, तीन नंबर व […]
रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पिछले कई दिनों से तीन नंबर का एयरो ब्रिज खराब है. इसके अलावाटर्मिनल बिल्डिंग में लगी एक्स-रे मशीन भी काम नहीं कर रही है. इन दोनों उपकरणों के काम नहीं करने से यात्रियों को परेशानी हो रही है.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में दो एयरो ब्रिज है, तीन नंबर व चार नंबर. इनके जरिये यात्री टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे विमान में प्रवेश करते हैं. चूंकि इनमें से एक एयरो ब्रिज के काम नहीं करने की वजह से फिलहाल यात्रियों को विमानतक पहुंचने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग से बस द्वारा एप्रोन तक जाना पड़ रहा है. वहां वे सीढ़ी के जरिये विमान में प्रवेश कर रहे हैं.
इधर, टर्मिनल बिल्डिंग में दो एक्स-रे मशीन लगी हुई हैं. जबकि, तीसरी इंस्टॉल की जा रही है. एक मशीन के खराब होने से यात्रियों के लगेज जांच में ज्यादा वक्त लग रहा है. मशीन के खराब होने की सूचना दी गयी है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि फिलवक्त एयरपोर्ट में एक ही एक्स-रे मशीन चलाने के लिए मैन पावर है. यात्रियों की संख्या बढ़ने में दो एक्स-रे मशीन पर संचालित की जाती है.
एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में एयरो ब्रिज व एक्स-रे मशीन पूरी तरह से ठीक है. कहीं कोई परेशानी नहीं है.
मनोज कुमार, टर्मिनल मैनेजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement