22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलि साहू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाओं ने अरगोड़ा थाना घेरा

जमीन कारोबारी गोलीकांड पुलिस ने महिलाओं से कहा : बलि साहू सिंगापुर में, कैसे गिरफ्तार करें महिलाएं बोलीं : फ्लाइट से जाइये, वहां की पुलिस से बात कर गिरफ्तार कीजिये रांची : पुनदाग निवासी जमीन कारोबारी पर फायरिंग कराने के आरोपी बलि साहू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को महिलाओं ने अरगोड़ा थाना […]

जमीन कारोबारी गोलीकांड

पुलिस ने महिलाओं से कहा : बलि साहू सिंगापुर में, कैसे गिरफ्तार करें
महिलाएं बोलीं : फ्लाइट से जाइये, वहां की पुलिस से बात कर गिरफ्तार कीजिये
रांची : पुनदाग निवासी जमीन कारोबारी पर फायरिंग कराने के आरोपी बलि साहू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को महिलाओं ने अरगोड़ा थाना का घेराव किया. थाना परिसर में महिलाओं ने हंगामा भी किया. हंगामा कर रही महिलाओं को अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन महिलाएं कुछ सुनने को तैयार नहीं थीं.
महिलाएं बलि साहू की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रहीं और विरोध करते हुए दोपहर 12.39 बजे थाना परिसर में बैठ गयीं. इसी बीच थाना घेराव और हंगामे की सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी विकास पांडेय भी पहुंचे. लेकिन वे भी महिलाओं को समझा नहीं सके. पुलिस ने महिलाओं से कहा कि बलि साहू सिंगापुर में हैं. पुलिस ऐसे किसी को पकड़ने सिंगापुर नहीं जा सकती है. तब महिलाओं ने पुलिस से कहा : फ्लाइट से जाइये. वहां के पुलिस अधिकारियों से बात कीजिये और बलि साहू को पकड़ कर लाइये.
हिरासत में लिये दोनों आरोपियों को जेल भेजने की मांग : हंगामे के दौरान महिलाएं पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये आरोपियों प्रमोद व राजेश को जेल भेजने की मांग करने लगी. कहा कि दोनों को पकड़े 24 घंटे से अधिक हो चुके हैं. इसके बावजूद पुलिस उन्हें जेल क्यों नहीं भेज रही है. तब पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों के खिलाफ साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. आप क्या चाहती हैं कि पुलिस बिना साक्ष्य के किसी को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दे और वह 12 घंटे में बाहर आ जाये.
इस पर महिलाएं कहने लगी कोई गरीब आदमी होता, तो आप डंडा मार कर जेल भेज देते़ लेकिन बलि साहू पैसे वाला है, इसलिए उस पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है़ आक्रोशित महिलाएं व पुलिस के बीच काफी देर तक नोक-झोंक होती रही. बाद में पुलिस ने महिलाओं से जांच के लिए कुछ समय की मांग की और उन्हें समझा कर शांत कराया. इसके बाद महिलाएं वहां से चली गयीं. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को काशीनाथ के परिजन व परिचितों ने बलि साहू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अरगोड़ा थाना का घेराव किया था.
बलि साहू के परिजनों को सुरक्षा देने पर महिलाएं आक्रोशित
बलि साहू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अरगोड़ा थाना पहुंची महिलाओं ने जब वहां बलि साहू की बेटी को पुलिस की सुरक्षा में देखा, तो वह भड़क गयीं. इस पर एक महिला बलि साहू की बेटी पर धमकी देने का आरोप लगाने लगी. तब पुलिस ने महिला से कहा : आप शिकायत दर्ज कराइये. तब महिलाएं पुलिस से कहने लगी कि बलि साहू विदेश में बैठ कर हम पर हमला करवा रहा है और पुलिस उनके परिजनों को सुरक्षा दे रही है. यह कहां का न्याय है.
इस पर पुलिस ने कहा बलि साहू के दामाद, बेटी और अन्य रिश्तेदार को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. अगर आपने घटना को अंजाम देते किसी को देखा है, तो इसका साक्ष्य दीजिये. महिलाओं ने पुलिस से कहा कि बलि साहू ने काशीनाथ को पहले ही मारने की धमकी दी थी. इसकी जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों को भी दी गयी थी. तब मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. इस पर पुलिस ने महिलाओं से कहा कि जब बलि साहू से काशीनाथ को इतना ही खतरा था, तब वह उसके साथ जमीन का काम क्यों करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें