28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली दर महंगी करने पर आयोग कल करेगा सुनवाई

फिर बढ़ेगा बोझ l सिंचाई साढ़े चार गुना और घरेलू उपभोग की बिजली दोगुनी महंगी करने का है प्रस्ताव रांची : राज्य में बिजली महंगी करने पर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग सुनवाई करेगा. सोमवार को राज्य परामर्शदातृ समिति की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दिये गये (सिंचाई […]

फिर बढ़ेगा बोझ l सिंचाई साढ़े चार गुना और घरेलू उपभोग की बिजली दोगुनी महंगी करने का है प्रस्ताव

रांची : राज्य में बिजली महंगी करने पर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग सुनवाई करेगा. सोमवार को राज्य परामर्शदातृ समिति की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दिये गये (सिंचाई से लेकर घरेलू बिजली की दर में वृद्धि) प्रस्ताव पर सुनवाई होगी.
आयोग को सिंचाई के लिए बिजली दर साढ़े चार गुना और घरेलू बिजली की दर दोगुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. साथ ही आदिम जनजाति के लिए बिजली की दर 5.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से निर्धारित करने का अनुरोध किया गया है. फिलहाल, आदिम जनजाति के लिए 1.25 रुपये की दर निर्धारित है. आयोग ने प्रस्ताव पर आम लोगों की आपत्तियां आमंत्रित की है.
सोमवार को राज्य परामर्शदातृ समिति की बैठक होगी, प्रस्ताव पर की जायेगी सुनवाई
गांव में सवा छह और शहरों में सात रुपये प्रति यूनिट करने का दिया प्रस्ताव
निगम की ओर से दिये गये प्रस्ताव में उपभोक्ताओं की श्रेणी को बदला गया है. अब तक घरेलू उपभोक्ताओं के लिए डीएस-1 की तीन श्रेणी और डीएस-2 की दो श्रेणी शामिल थी. इसमें बदलाव करते हुए अब घरेलू उपभोक्ताओं को केवल शहरी और ग्रामीण की श्रेणी में बांटा गया है. निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की दर प्रति यूनिट 1.25 रुपये से बढ़ा कर 6.25 रुपये और शहरी क्षेत्र में प्रति यूनिट 3.60 से बढ़ा कर सात रुपये करने का फैसला किया है.
फिक्स चार्ज में भी बढ़ोतरी : निगम ने फिक्स चार्ज भी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. पहले डीएस-1 में अलग-अलग श्रेणियों के लिए 16 रुपये से 30 रुपये तक की दर तय थी. अब इसे बढ़ा कर 60 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में अनमीटर्ड कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज 700 रुपये करने का अनुरोध निगम ने आयोग से किया है. अभी डीएस-2 में फिक्स चार्ज 50 से 80 रुपये तक निर्धारित है. इसे शहरी क्षेत्र में सभी उपभोक्ताओं के लिए 80 रुपये प्रति किलोवाट करने का प्रस्ताव दिया गया है. निगम ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए 6.50 रुपये प्रति किलोवाट की दर निर्धारित करने का अनुरोध किया है. अब तक काॅमर्शियल में यह दर विभिन्न श्रेणियों के लिए 2.20 से 6.80 रुपये तक निर्धारित है.
सिंचाई के लिए 70 पैसे की जगह सवा पांच रुपये : आयोग से सिंचाई के लिए पूर्व निर्धारित दर में भी वृद्धि का आग्रह किया गया है. अभी, सिंचाई कार्यों के लिए 70 पैसे से 1.20 रुपये प्रति किलोवाट दर निर्धारित है. निगम ने निजी सिंचाई क्षेत्रों के लिए बिजली की दर बढ़ा कर 5.25 रुपये करने की अनुशंसा की है. वहीं, राज्य के लिए सिंचाई की नयी दर छह रुपये प्रति किलोवाट करने का आग्रह किया है.
कनेक्शन की श्रेणी एनर्जी चार्ज फिक्स चार्ज
आदिम जनजाति 5.25 40.0
डोमेस्टिक सप्लाइ रूरल (मीटर्ड) 6.25 60.0
डोमेस्टिक सप्लाइ रूरल (अनमीटर्ड) 00 700.0
डोमेस्टिक सप्लाइ अरबन 07 80
कमर्शियल रूरल (मीटर्ड) 6.50 100
कमर्शियल रूरल (अनमीटर्ड) 00 700
कमर्शियल अरबन 6.50 225
लो टेंशन इंडस्ट्रियल सप्लाइ (डिमांड बेस्ड) 5.50 275
लो टेंशन इंडस्ट्रियल सप्लाइ (इंस्टॉलेशन बेस्ड) 6.50 200
हाई टेंशन इंडस्ट्रियल सप्लाइ 6.00 300
प्राइवेट ट्यूबवेल लिफ्ट एरिगेशन 5.25 30
स्टेट इरिगेशन (मीटर्ड) 6.00 100
स्टेट इरिगेशन (अनमीटर्ड) 00 650
स्ट्रीट लाइट सर्विस (मीटर्ड) 6.50 100
स्ट्रीट लाइट सर्विस (अनमीटर्ड) 00 650

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें