रांचीः झारखंड सचिवालय व उससे जुड़े कार्यालयों में करीब 600 सहायकों की कमी है. कुल 1313 सहायक चाहिए पर हैं करीब 700. ऐसे में 600 सहायकों की तत्काल जरूरत है, ताकि काम सुचारु तरीके से चल सके. इसमें से 460 सहायकों को सीधी नियुक्ति से लेना है, जबकि शेष पदों पर यूडीसी (अपर डिवीजन क्लर्क) व एलडीसी (लोअर डिवीजन क्लर्क) को लेना है.
सीमित परीक्षा के माध्यम से इन्हें लेना है, पर सरकार के पास अभी तक मात्र 110 सहायकों की सीधी बहाली का ही प्रस्ताव है. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है. विभिन्न निदेशालयों में फील्ड के ही तृतीय वर्गीय कर्मचारी कार्यरत हैं. वे प्रतिनियुक्ति पर यहां काम कर रहे हैं. विभिन्न जिलों के करीब 200 से अधिक फील्ड के कर्मी यहां काम कर रहे हैं. वही निदेशालय चला रहे हैं. इन तृतीय वर्गीय कर्मचारियों से सहायक का काम लिया जा रहा है.
फील्ड में कर्मी की कमी, कार्य प्रभावित
इधर विभिन्न जिलों में तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की काफी कमी है. कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर निदेशालय में लगा दिया गया है, जिससे क्षेत्र में कर्मी कम हो गये हैं. इसका असर काम पर पड़ रहा है.