रांचीः अर्थव्यवस्था में बैंकर्स की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है. वित्तीय समावेश के लिए उनका योगदान काफी अहम है. बैंक कर्मी कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं. यही कारण है कि सरकार हमेशा बैंककर्मियों के साथ है. उक्त बातें झारखंड के वित्त मंत्री राजेंद्र सिंह ने कही. श्री सिंह भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ रांची अंचल के त्रयवार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे.
गुरुनानक स्कूल स्थित हॉल में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि वे भी ट्रेड यूनियन से जुड़े हैं, इसलिए कर्मचारियों की समस्या उन्हें पता है. वे व्यक्तिगत रूप से वेज रिविजन के मामले में बैंककर्मियों के साथ हैं. उनसे जो भी सहयोग होगा, वे करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं व कर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी राज्य सरकारी की है.
भारतीय स्टेट बैंक की उप महाप्रबंधक प्रवीणा काला ने कहा कि बैंक की शाखाएं झारखंड के दुर्गम इलाकों में है. बैंक अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. हाल के दिनों में बैंककर्मियों के साथ घटी घटनाओं से परेशानी बढ़ी है. अधिवेशन में अधिकारी संघ पटना सर्कल के महासचिव शिवाजी सिंह ने वर्तमान परिवेश में संगठन की बदली रणनीति के बारे में जानकारी दी. स्वागत भाषण में अधिकारी संघ रांची के सहायक महासचिव एलएम उरांव ने अधिवेशन के मुद्दों पर प्रकाश डाला. सर्कल अध्यक्ष कमलेश सिंह ने हितों की रक्षा के लिए सतत संघर्ष का आह्वान किया.
कोऑपरेटिव सचिव घनश्याम प्रसाद श्रीवास्तव ने समिति प्रदत्त ऋण सुविधाओं की जानकारी के साथ ही 20 लाख रुपये के जीवन बीमा के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने रक्तदान भी किया. अधिवेशन में संगठन सचिव सुधेंदु, अजीत मिश्र, सुरेश कुमार, एसबी कंठ, एसके तिवारी, अशोक झा, राजीव कुमार, राजेश त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन रांची अंचल के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया.