23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी को समय के साथ बदलने की जरूरत

आगमन. एक दिवसीय दौरे पर आये भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते, कर्मचारियों को हौसला बढ़ाया, बोले रांची : भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने कहा कि एचइसी नव भारत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके कर्मचारियों को अपनी लगन और मेहनत से देश के इस महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान के भविष्य को बनाये रखना है. […]

आगमन. एक दिवसीय दौरे पर आये भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते, कर्मचारियों को हौसला बढ़ाया, बोले
रांची : भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने कहा कि एचइसी नव भारत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके कर्मचारियों को अपनी लगन और मेहनत से देश के इस महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान के भविष्य को बनाये रखना है. समय के साथ-साथ सार्वजनिक उपक्रम के कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एक समय था कि औद्योगिक क्षेत्र में देश के लोक उपक्रम शिखर पर था, तो निजी क्षेत्र में कोई आने का साहस नहीं करता था. लेकिन समय बदला और प्रतिस्पर्द्धा विश्व स्तर तक पहुंची है. इस कारण लोक उपक्रम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
अन्य क्षेत्रों के अलावा न्यूक्लियर व रेलवे के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा एचइसी : अभिजीत घोष
इसके पूर्व एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि एचइसी स्टील एवं कोल के क्षेत्र में काम कर रहा है. साथ ही न्यूक्लियर एवं रेलवे के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. 60 वर्ष पुरानी मशीनें होने के बाद भी एचइसी गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन कर रहा है. मेक इन इंडिया की तर्ज पर एचइसी काम कर रहा है. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन यहां के दिनचर्या में शामिल है.
उन्होंने कहा कि एचइसी के अभियंताओं ने हाइड्रोलिक एक्सकलेटर का डिजाइन तैयार किया है. जनवरी में एफएफपी ने 40 करोड़ रुपये का उपकरण एटीवी को दिया है, जो एचइसी के इतिहास में एक रिकाॅर्ड है. श्री घोष ने कहा कि एचइसी का आधुनिकीकरण करना जरूरी है. खासकर जल्द ही 9000 टन प्रेस को अपग्रेड करने की जरूरत है. क्योंकि एटीवी का बड़ा ऑर्डर मिलने वाला है. उन्होंने मंत्री जी से आग्रह किया कि आधुनिकीकरण प्लान की स्वीकृति मिल जाये, तो एचइसी और आगे बढ़ सकता है.
मंत्री ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
एचइसी के दौरे पर आये भारी उद्योग मंत्री ने सबसे पहले मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सीआइएसएफ द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्लांट अस्पताल के नर्सों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना, निदेशक वित्त ए पंडा, निदेशक विपणन राणा चक्रवर्ती उपस्थित थे.
मंत्री ने किया एचइसी के कॉफी टेबल बुक का विमाेचन
भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने एचइसी की उपलब्धियों से संबंधित बने कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया. इसके अलावा सीएसआर के तहत प्लांट अस्पताल में नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले मरीजों के बीच चश्मा का वितरण किया. वहीं सात प्रशिक्षु नर्सों को प्रमाणपत्र के साथ ऑफर लेटर दिया. नन एग्जीक्यूटिव ट्रेनी को कौशल विकास प्रमाणपत्र दिया.
अत्याधुनिक मेन गियर ह्वील को दिखायी हरी झंडी
भारी उद्योग मंत्री ने एचएमबीपी प्लांट
में ड्रैगलाइन के लिए बनाये गये अत्याधुनिक मेन गियर व्हील उपकरण को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह उपकरण एनसीएल के लिए बनाया गया. इस उपकरण में स्पेशल स्टील
का इस्तेमाल किया गया है. इस अवसर पर सीएमडी अभिजीत घोष व एचइसी के
अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
मान्यता प्राप्त यूनियन ने किया मंत्री का स्वागत
हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने भारी उद्योग मंत्री का एचइसी मुख्यालय में स्वागत किया. उन्होंने मंत्री जी से कह कि एचइसी के विकास के लिए कर्मचारी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर यूनियन के लीलाधर सिंह, गिरीश चौहान, भीम सिंह, आरएन बैठा, केदार पांडेय, कमलेश सिंह उपस्थित थे.
भारी उद्योग मंत्री से मिले भाजपा नेता
भाजपा नेता विनय जायसवाल ने भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते से मुलाकात की व ज्ञापन सौंपा. इस बाबत उन्होंने बताया कि मंत्री जी से 1997 से 2006 तक के बकाये एरियर के भुगतान कराने, अस्थायी कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन, सप्लाई कर्मी जो वर्षों से कार्य कर रहे हैं, उन्हें स्थायी करने की मांग की.
इस पर मंत्री जी ने सीएमडी को निदेश दिया कि दो फरवरी को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ बैठक करें तथा स्थिति से अवगत करायें. मंत्री जी ने सांसद रामटहल चौधरी के साथ विनय जायसवाल को अगले सप्ताह वार्ता के लिए दिल्ली आमंत्रित किया. इस अवसर पर रामजी प्रसाद, सरयू प्रसाद, रामस्वरूप सिंह, केएन सिंह, मोतीलाल चौधरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें