30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गांव में धुमकुड़िया का निर्माण करें

रांची : रांची, लोहरदगा, गुमला व लातेहार के हजारों सरना धर्मावलंबियों ने गुमला जिले के डुंगरी स्थित उरांव आदिवासियों के सृष्टिस्थल सिरासिता नाले, ककड़ोलता, ढकनीचुआं आदि के दर्शन किये़ परिवार, समाज व राज्य की खुशहाली के लिए धर्मेश बाबा व चाला आयंग से आशीर्वाद मांगा़ इससे पूर्व अनाआदि प्रार्थना की़ इस अवसर पर धर्मगुरु जयपाल […]

रांची : रांची, लोहरदगा, गुमला व लातेहार के हजारों सरना धर्मावलंबियों ने गुमला जिले के डुंगरी स्थित उरांव आदिवासियों के सृष्टिस्थल सिरासिता नाले, ककड़ोलता, ढकनीचुआं आदि के दर्शन किये़ परिवार, समाज व राज्य की खुशहाली के लिए धर्मेश बाबा व चाला आयंग से आशीर्वाद मांगा़ इससे पूर्व अनाआदि प्रार्थना की़
इस अवसर पर धर्मगुरु जयपाल उरांव ने कहा कि हर गांव में धुमकुड़िया का निर्माण शुरू किया जाये़ हर गांव में साप्ताहिक प्रार्थना की जाये, ताकि हम आदिवासियों में धार्मिक-सांस्कृतिक भटकाव रुक सके़ उन्होंने यह भी आह्वान किया कि अलग धार्मिक पहचान के लिए 24 अप्रैल को रांची के मोरहाबादी मैदान में होनेवाली आदिवासी सरना महारैली में अधिक से अधिक लोग शामिल रहे़ं मौके पर सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र भगत, नीरज मुंडा, डॉ प्रवीण उरांव, सोमे उरांव, पूर्व विधायक देवकुमार धान, नारायण उरांव, मगधी उरांव, नीमा उरांव, जौनी उरांव, जलेश्वर उरांव, गैना कच्छप, चारे उरांव, अमित उरांव, पूना उरांव, रजनीश उरांव, महादेव उरांव, विकास मिंज व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें