Advertisement
हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
रांची : रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर तीन निवासी वशिष्ठ सिंह के पुत्र व डाेरंडा कॉलेज का छात्र नीरज सिंह की मौत मामले में पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दी है़ नीरज सिंह ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है, इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी है़ इस मामले में नीरज के पिता […]
रांची : रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर तीन निवासी वशिष्ठ सिंह के पुत्र व डाेरंडा कॉलेज का छात्र नीरज सिंह की मौत मामले में पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दी है़ नीरज सिंह ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई है, इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी है़ इस मामले में नीरज के पिता ने नीरज की प्रेमिका राधिका के भाई खुशवंत पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसके आधार पर पंडरा पुलिस ने खुशवंत और राधिका को हिरासत में लिया था़ पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है़ हालांकि दोनों को शहर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गयी. कहा गया है कि पुलिस को जब भी आवश्यकता होगी, पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है़
सिटी एसपी अमन कुमार के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रतीत नहीं हो रहा है़ फिर भी पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को लेकर जांच कर रही है़ पुलिस एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) व पोस्टमार्टम रिपाेर्ट का इंतजार कर रही है़ खुशवंत के हाथ का धोवन एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है़ जांच रिपोर्ट आने के बाद अनुसंधान की दिशा बदल सकती है़
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चलेगा कि गोली कितनी दूरी से चली है. इससे भी हत्या और आत्महत्या का मामला साफ होगा़ गौरतलब है कि गुरुवार को पंडरा की सीसीएल कॉलोनी (राजेंद्र नगर के समीप) में सिर में गोली लगने से नीरज सिंह की मौत हो गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement