Advertisement
हिंदू हित की बात करनेवाला ही देश पर राज करेगा : शिवसेना
बेड़ो : शिवसेना का मांडर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज रविवार को हरिहरपुर जामटोली स्थित जलाशय मैदान में हुआ. प्रदेश महासचिव संदीप मुखर्जी की उपस्थिति में झामुमो, भाजपा व कांग्रेस के कई लोगों ने शिवसेना का दामन थामा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव दीपक सिंह ने की. संचालन अरविंद केसरी ने किया. सम्मेलन में […]
बेड़ो : शिवसेना का मांडर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज रविवार को हरिहरपुर जामटोली स्थित जलाशय मैदान में हुआ. प्रदेश महासचिव संदीप मुखर्जी की उपस्थिति में झामुमो, भाजपा व कांग्रेस के कई लोगों ने शिवसेना का दामन थामा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव दीपक सिंह ने की.
संचालन अरविंद केसरी ने किया. सम्मेलन में संदीप मुखर्जी ने कहा कि जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा. महाराष्ट्र में झारखंडी व बिहारियों को भगाने का काम एमएनएस ने किया व बदनाम शिवसेना हुआ. उन्होंने हाल ही में हुई इटकी की घटना की निंदा की. विधानसभा प्रभारी भोला उरांव ने कहा कि सरना सनातन एक है. एक साजिश के तहत राजनीतिक पार्टियां हमें बांटने का काम कर रही हैं.
कार्यक्रम को दीपक सिंह, अमित मांझी, शिवम सिन्हा, पवन सोनी, अनिल तिवारी, तुलसी उरांव, सुजीत कुमार साहू, जिला संयुक्त सचिव किशोर कुमार, प्रवक्ता उमेश लाल सहित कई लोगों ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन बेड़ो प्रखंड प्रमुख निरंजन कुमार मिश्रा ने किया. सम्मेलन से पूर्व कार्यकर्ता केशा मोड़ से गाजे-बाजे के साथ बाइक जुलूस के रूप में महादानी मंदिर पहुंचे व मत्था टेका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement