रांची : कपड़ा उद्योग में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए झारखंड के उद्योग निदेश के रवि कुमार ने तमिलनाडु में तिरुपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन (टीएए) के साथ बैठक की. इसमें झारखंड में टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश के अवसरों के बारे में उद्यमियों के साथ बातचीत की गयी. निवेशकों ने कहा कि वे फरवरी के दूसरे सप्ताह में झारखंड आयेंगे. यहां वे कपड़ा उद्योग लगाने के लिए उपलब्ध अवसर तलाशेंगे. साथ ही झारखंड के युवाओं को अपने मौजूदा कपड़ा उद्योग में रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगे.
Advertisement
फरवरी में झारखंड आयेंगे वस्त्र उद्योग के निवेशक
रांची : कपड़ा उद्योग में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए झारखंड के उद्योग निदेश के रवि कुमार ने तमिलनाडु में तिरुपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन (टीएए) के साथ बैठक की. इसमें झारखंड में टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश के अवसरों के बारे में उद्यमियों के साथ बातचीत की गयी. निवेशकों ने कहा कि वे फरवरी के दूसरे […]
बैठक में झारखंड सरकार के प्रतिनिधियों ने बताया कि झारखंड खनिजों के साथ-साथ रेशम के क्षेत्र में भी देश में उच्च स्थान रखता है. सरकार ने झारखंड में वस्त्र और परिधान क्षेत्र के विकास में संभावनाओं को देखते हुए वस्त्र परिधान और फुट वीयर नीति 2016 की घोषणा की है. यह नीति झारखंड में उद्यमियों को विनिर्माण सुविधा स्थापित करने में सहायक होगी. साथ ही इससे राज्य में एक बेहतर कारोबारी माहौल तैयार होगा. राज्य में कृषि के बाद कपड़ा के उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं.
झारखंड राज्य में उद्योग के लिए परिवहन की सुगमता है. राज्य की सड़कें और रेलवे नेटवर्क काफी सुदृढ़ हैं. राज्य में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा कुशल और प्रशिक्षित जनशक्ति, भूमि और प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुर उपलब्धता है. बैठक में निदेशक उद्योग के रवि कुमार, टीएए के महासचिव विजय कुमार, कॉटन ब्लॉमस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मल्टिन जॉन, अपैरल के प्रबंध निदेशक लेंगो एहिल, आइसीआइ परियोजनाओं के निदेशक आर जेयामोहन, पीडब्ल्यूसी के मयूर चौपड़े उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement