रांची: शनिवार की दोपहर में तेज हवा के साथ बारिश के कारण विमान अपने निर्धारित समय पर लैंड नहीं कर सका. दोपहर में करीब 2.00 बजे आयी आंधी के कारण टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर रखे गमले टूट गये.
एयर इंडिया का विमान (मुंबई-दिल्ली-रांची) जिसका निर्धारित समय दोपहर 2.45 बजे था, एयरपोर्ट पर चक्कर लगाता रहा. एटीसी ने विमान को उतरने की अनुमति नहीं नहीं दी. विमान 35 मिनट विलंब से 3.20 बजे उतरा. वहीं गो एयरवेज का विमान (दिल्ली-रांची), जिसका निर्धारित समय 3.05 बजे था, 20 मिनट विलंब से 3.25 बजे रनवे पर उतरा.
उस विमान से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को जाना था. तेज हवा के कारण एयरपोर्ट रोड में कई पेड़ भी उखड़ गये और होर्डिग फट गये. इन पेड़ों को स्थानीय लोग काट कर ले गये. हिनू चौके के आइलेक्स के पास भी एक पेड़ गिर गया. इसके कारण सड़क जाम हो गया. स्थानीय लोगों ने पेड़ को सड़क से हटाने में मदद की.