23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 को रांची आयेंगे नैना व अगस्तया जायसवाल

खेलगांव में आयोजित टेबल टेनिस के सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे रांची : विलक्षण प्रतिभा के धनी तेलंगाना के नैना जायसवाल व अगस्तया जायसवाल 24 जनवरी को राजधानी रांची आ रहे हैं. वे यहां खेलगांव में आयोजित टेबल टेनिस के सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. झारखंड कलवार कलचुरि समवर्गीय सभा द्वारा एयरपोर्ट पर […]

खेलगांव में आयोजित टेबल टेनिस के सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे
रांची : विलक्षण प्रतिभा के धनी तेलंगाना के नैना जायसवाल व अगस्तया जायसवाल 24 जनवरी को राजधानी रांची आ रहे हैं. वे यहां खेलगांव में आयोजित टेबल टेनिस के सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. झारखंड कलवार कलचुरि समवर्गीय सभा द्वारा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा.
सभा के अध्यक्ष सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा कि दोनों बच्चों ने पढ़ाई-लिखाई के मामले में देश के बच्चों के सामने एक उदाहरण पेश किया है. नैना ने शिक्षा के क्षेत्र में आठ साल में 10वीं की परीक्षा लंदन से पास की. 10 साल की उम्र में इंटर उत्तीर्ण किया. वहीं,13 साल में ग्रेजुएशन पूरा कर लिया.
13 साल की ही उम्र में उसने सबसे कम उम्र के जर्नलिस्ट बनने का खिताब भी अपने नाम किया. 15 साल की उम्र में पीजी की परीक्षा पास की. 16 साल की उम्र में उसने पीएचडी में नामांकन लिया. 15 साल की उम्र में ही उसने टेबल टेनिस का साउथ एशियन चैंपियनशिप का खिताब प्राप्त किया. नैना के भाई अगस्तया ने आठ साल की उम्र में कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की. वहीं 12 वर्ष की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास की.
अगस्तया गुगल ब्वाय के नाम से भी मशहूर है. अगस्तया ने नौ साल की उम्र में एसएससी की परीक्षा पास कर भी एक रिकॉर्ड बनाया. वर्तमान में अगस्तया मेडिकल में दाखिला लेना चाहता था, लेकिन उम्र कम होने के कारण उसे मेडिकल में एडमिशन नहीं मिल रहा है. अब वह पत्रकारिता कर रहा है. दोनों बच्चे 24 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक राजधानी रांची में रहेंगे. इस दौरान नैना व अगस्तया का व्याख्यान भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें