Advertisement
झारखंड : विधायक अशोक भगत ने क्षेत्र भ्रमण के लिए इसीएल से दो वर्ष में लिये 6000 लीटर डीजल
आरटीआइ में खुलासा. महगामा विधायक ने तीन वाहनों में भरवाया डीजल रांची/गोड्डा़ : महगामा के विधायक अशोक भगत क्षेत्र भ्रमण के लिए राजमहल कोल परियोजना इसीएल से अपने वाहनों में ईंधन भरवाते हैं. यह बात शायद आप नहीं जानते होंगे, लेकिन यह सोलह आने सच है. क्योंकि इसीएल राजमहल कोल परियोजना ने आरटीआइ से मांगी […]
आरटीआइ में खुलासा. महगामा विधायक ने तीन वाहनों में भरवाया डीजल
रांची/गोड्डा़ : महगामा के विधायक अशोक भगत क्षेत्र भ्रमण के लिए राजमहल कोल परियोजना इसीएल से अपने वाहनों में ईंधन भरवाते हैं. यह बात शायद आप नहीं जानते होंगे, लेकिन यह सोलह आने सच है. क्योंकि इसीएल राजमहल कोल परियोजना ने आरटीआइ से मांगी गयी सूचना पर यह जानकारी मिली है़ इसीएल ने स्वीकार किया है कि महगामा विधायक के तीन वाहनों में दो साल में तकरीबन छह हजार लीटर डीजल अापूर्ति की गयी है.
इसीएल राजमहल कोल परियोजना ने दी जानकारी
क्षेत्र भ्रमण के लिए भरवाया ईंधन
विधायक श्री भगत ने क्षेत्र भ्रमण के लिये 2015 एवं 2016 दो वर्षों के दौरान क्रमश: 3000लीटर और 2700 लीटर डीजल लिया है. अगर मूल्यों में देखा जाये तो इसीएल ने दो वर्ष में तकरीबन तीन लाख से अधिक का डीजल विधायक के वाहनों में भरवाया.
कब-कब किस वाहन में
आरटीआइ की सूचना में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि महगामा विधायक ने कब-कब, किस-किस वाहन में डीजल भरवाया है. प्राप्त सूचना में वर्ष 2015 के जनवरी माह में वाहन संख्या जेएच 04/5151 व जेएच17 जी /7224 में तीन अलग-अलग तिथियों में कुल 150 लीटर, फरवरी माह में कुल 250 लीटर, मार्च में 250 लीटर, अप्रैल माह में 100 लीटर, मई में 300 लीटर, जून माह में 350 लीटर, जुलाई में 250 लीटर, अगस्त में 250 लीटर, सितंबर में 250 लीटर, अक्तूबर में 550 लीटर, नवंबर में 250 लीटर, दिसंबर में 150 लीटर डीजल की आपूर्ति की गयी है. 2015 में कुल 3100 लीटर डीजल की आपूर्ति की गयी है.
2016 में लिये 2700 लीटर डीजल
इस तरह वर्ष 2016 में वाहन संख्या जेएच 04 डी 5151 व जेएच 17 जी /7224 के साथ डब्ल्यूबी 62 /7101 में जनवरी 16 में कुल 300 लीटर डीजल अलग-अलग तिथियों में दिया गया, फरवरी में 250 लीटर, मार्च में 250 लीटर, अप्रैल में 300 लीटर, जून में 340 लीटर, जुलाई 200 लीटर, अगस्त में 400 लीटर, सितंबर में 150 लीटर, अक्तूबर में 200 लीटर, नवंबर में 100 लीटर तथा दिसंबर माह में 200 लीटर डीजल भरवाया. इस तरह 2016 में कुल 2700 लीटर डीजल की आपूर्ति की गयी है.
किसने मांगी सूचना
महागामा प्रखंड के श्रीमतपुर गांव के रहने वाले कलीमुल्लाह परवाना ने आरटीआइ से जानकारी मांगी कि विधायक अशोक भगत को 2015-16 दो वर्षों में कितने डीजल की आपूर्ति की गयी थी. इसीएल के मुख्य महाप्रबंधक की ओर से 12.04.17 को आरटीआई संख्या /694 के जरिए ये जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.
2015 में तीन हजार व 2016 में 2700 लीटर डीजल दिया
सर्वाधिक डीजल वाहन संख्या-जेएच 17जी/7224 में भरवाया गया
श्रीपुर निवासी कलीमुल्लाह परवाना ने 09/1/17 को आरटीआइ से मांगी गयी थी सूचना
मुझे नहीं मालूम की सूचना अधिकार में किसे क्या मिला है. जब तक दी गयी सूचना अधिकार की कॉपी नहीं मिल जाती, कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
अशोक भगत, विधायक, महगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement