Advertisement
पांच को 80 विद्यालयों में होगी राष्ट्रीय उपलब्धि जांच परीक्षा
रांची : रांची जिले के 80 स्कूलों में एनसीइआरटी की ओर से राष्ट्रीय उपलब्धि जांच परीक्षा पांच फरवरी को ली जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने इस संबंध में चयनित विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिख कर 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय […]
रांची : रांची जिले के 80 स्कूलों में एनसीइआरटी की ओर से राष्ट्रीय उपलब्धि जांच परीक्षा पांच फरवरी को ली जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने इस संबंध में चयनित विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिख कर 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय उपलब्धि जांच परीक्षा में प्रत्येक स्कूल से 10वीं कक्षा के 45 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी, गणित, आधुनिक भाषा, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों की तैयारी करवाने को कहा गया है. सभी विषयों की बुनियादी जानकारी और फॉर्मूला पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. उन्होंने कहा है कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां घंटी आधारित कक्षाएं आयोजित की जायें.
इन शिक्षकों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा. झारखंड अधिविद्य परिषद ने इस परीक्षा को लेकर मॉडल प्रश्न पत्र भी तैयार किया है. चयनित विद्यार्थियों को मॉडल प्रश्न पत्र का नियमित अभ्यास कराया जाये. परीक्षा की तिथि के दिन अतिरिक्त बेंच-डेस्क भी उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement