Advertisement
मसीही एकता प्रार्थना सप्ताह की शुरुआत कल से होगी
गोस्सनर मवि मैदान में आयोजित सामूहिक प्रार्थना में विभिन्न चर्च के सदस्य हिस्सा लेंगे रांची : मसीही एकता प्रार्थना सप्ताह 18 से 25 जनवरी तक मनाया जायेगा़ 21 जनवरी को मसीही एकता के लिए गोस्सनर मवि मैदान में विभिन्न चर्च के सदस्य दिन के 2़ 30 बजे से सामूहिक प्रार्थना में हिस्सा लेंगे़ उस दिन […]
गोस्सनर मवि मैदान में आयोजित सामूहिक प्रार्थना में विभिन्न चर्च के सदस्य हिस्सा लेंगे
रांची : मसीही एकता प्रार्थना सप्ताह 18 से 25 जनवरी तक मनाया जायेगा़ 21 जनवरी को मसीही एकता के लिए गोस्सनर मवि मैदान में विभिन्न चर्च के सदस्य दिन के 2़ 30 बजे से सामूहिक प्रार्थना में हिस्सा लेंगे़
उस दिन की रविवारीय आराधना में एक चर्च के पादरी दूसरे चर्च में प्रवचन देंगे़ आॅल चर्चेज कमेटी ने ऐसे 11 डिनोमिनेशंस (पंथ) की 44 चर्च सर्विस की सूची जारी की है़
इसके अनुसार संत मरिया महागिरजाघर पुरुलिया रोड में सुबह 6़ 30 बजे की प्रार्थना में सीएनआइ के रेव्ह विकला बखला व 8़ 15 की आरधाना में सीएनआइ के रेव्ह संजय तिग्गा संदेश देंगे़
संत पॉल कैथेड्रल बहूबाजार में सुबह 6़15 की आराधना में जीइएल चर्च के रेव्ह मार्शल केरकेट्टा, 8़ 45 की आराधना में आरसी चर्च के फादर दीपक ताऊरो व 10़ 45 बजे की आराधना में आरसी चर्च के फादर थियोडोर टोप्पो प्रवचन देंगे़ जीइएल क्राइस्ट चर्च मेन रोड में सुबह 6़ 30 बजे की आराधना में एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के रेव्ह अगस्तुस एक्का व 10़ 30 बजे की आराधना में एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के रेव्ह पीटर खाखा का संदेश है़
उधर, एनडब्ल्यूजीइल चर्च मेन रोड में सुबह 8़ 30 बजे की आराधना विधि में जीइएल चर्च के रव्ह पीसी लकड़ा, एजी चर्च कांटाटोली की सुबह 8़ 00 की प्रार्थना में सीएनआइ के रेव्ह जेम्स पन्नाविला, संत थॉमस मार्थोमा चर्च धुर्वा में सुबह नौ बजे की प्रार्थना में सीएनआइ के रेव्ह केएम फिलिप, पेंटीकॉस्टल होलीनेस चर्च नामकुम की सुबह दस बजे की प्रार्थना में ओएम इंडिया के रेव्ह साइमन मांडी, बिलीवर्स चर्च नगड़ी में नौ बजे की प्रार्थना सभा में एजी चर्च के पास्टर चाजरस तिग्गा, मेनोनाइट चर्च चुनवा टोली में 9़ 30 बजे की चर्च सर्विस में एजी चर्च के रेव्ह सिलास कुजूर, मेथोडिस्ट चर्च अनंतपुर में 10़ 30 बजे की आराधना विधि में जीइएल चर्च के रेव्ह एमएस मंजर व ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च हिनू में दस बजे की चर्च सर्विस में आरसी चर्च के फादर विल्फ्रेड वेगास का प्रवचन है़ इसके अतिरिक्त कई अन्य चर्च में भी दूसरे चर्च के पुराेहित संदेश देंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement