Advertisement
एक साल में 96,507 लोगों ने बनवाये पासपोर्ट लेकिन पुलिस वेरीफिकेशन में रांची सबसे पीछे
राजेश झा रांची : क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची को वर्ष 2017 में पासपोर्ट बनाने के लिए कुल 98000 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 96507 पासपोर्ट जारी किये गये. इनमें वे 20 हजार पासपोर्ट भी शामिल हैं, जो जमशेदपुर और देवघर में खोले गये पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र से जारी किये गये थे. इससे पहले […]
राजेश झा
रांची : क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची को वर्ष 2017 में पासपोर्ट बनाने के लिए कुल 98000 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 96507 पासपोर्ट जारी किये गये. इनमें वे 20 हजार पासपोर्ट भी शामिल हैं, जो जमशेदपुर और देवघर में खोले गये पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र से जारी किये गये थे. इससे पहले वर्ष 2016 में झारखंड में कुल 79500 लोगों को पासपोर्ट जारी किये गये थे. इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट जारी करने के एवज में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची को वर्ष 2017 में कुल 15 करोड़ की आय हुई है.
पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि वर्ष 2016 में क्षेत्रीय कार्यालय को कुल करीब 12 करोड़ की आय हुई थी. उन्होंने कहा कि राज्य में अधिक से अधिक लोग पासपोर्ट बनाये इसके लिए पांच जिलों में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जायेगा. इसमें धनबाद, हजारीबाग, बोकारो, मेदनीनगर व दुमका शामिल हैं. इसके बाद संबंधित इलाके लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए रांची आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
तय है 1500 रुपये शुल्क : सबसे पहले आवेदक को ऑनलाइन फार्म भरना होता है. फिर आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र आकर दस्तावेज सत्यापन के लिए तारीख मिलती है. तय तरीख को दस्तावेज सत्यापन सहित पूरी प्रक्रिया होनेे के बाद सामान्य श्रेणी के आवेदकों के पासपोर्ट के आवेदन पुलिस सत्यापन के लिए संबंधित पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजा जाता है.
संबंधित थाने की पुलिस आवेदक की पुलिस रिपोर्ट तैयार करते हैं. यह कार्रवाई पूरी होने पर पासपोर्ट तैयार कर संबंधित के घर डाक के माध्यम से भेजा जाता है. पासपोर्ट बनाने के लिए 1500 रुपये शुल्क निर्धारित है, जो ऑनलाइन जमा करना पड़ता है. यदि आवेदक 30 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देगा, तो उन्हें पासपोर्ट आवेदन की हर स्टेज की जानकारी एसएमएस से देने का प्रावधान है.
रांची में पुलिस वेरीफिकेशन का औसत 25 दिन का रहा
पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट देने के मामले में रांची का स्थान सबसे पीछे है. वर्ष 2017 में जारी किये गये पासपोर्ट में धनबाद जिले से सबसे कम सात दिनों में पासपोर्ट कार्यालय को पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट प्राप्त हुआ. वहीं, रांची का औसत 25 दिन का रहा.
झारखंड में पुलिस वेरीफिकेशन का तीन माह से ऊपर पेंडिंग होनेवाला मात्र एक मामला है, जो रांची जिले का है. वहीं, 21 दिन से ज्यादा के पुलिस वेरीफिकेशन की पेंडिंग रिपोर्ट 452 हैं. जैसे-जैसे पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट हमें मिलेगी, संबंधित आवेदकों का पासपोर्ट भी बना दिया जायेगा.
सनातन, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement