जॉब फॉर फ्यूचर पर आये विचार. व्यवसाय व उद्योग की बेहतरी के लिए भविष्य में बढ़ेगा रोबोट का इस्तेमाल
Advertisement
नौ से पांच का जॉब ट्रेंड बदलेगा
जॉब फॉर फ्यूचर पर आये विचार. व्यवसाय व उद्योग की बेहतरी के लिए भविष्य में बढ़ेगा रोबोट का इस्तेमाल लोगों की जरूरतें बदल रही हैं, उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ेगी कीमतें भी कम होंगी रांची : भविष्य में अाइटी, अॉटो, टेक्सटाइल व अपरेल सहित इंश्योरेंस व बैंकिंग में 90 लाख नये जॉब होंगे. वहीं भविष्य में […]
लोगों की जरूरतें बदल रही हैं, उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ेगी कीमतें भी कम होंगी
रांची : भविष्य में अाइटी, अॉटो, टेक्सटाइल व अपरेल सहित इंश्योरेंस व बैंकिंग में 90 लाख नये जॉब होंगे. वहीं भविष्य में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक के जॉब का ट्रेंड बदलेगा. तकनीक के जरिये एक ही आदमी मल्टी जॉब भी कर सकेगा. एक तरह से यह अपने कौशल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना हुआ.
अर्नेस्ट एंड यंग के सेवा सलाहकार अनुराग मलिक ने यह कहा. वह स्किल समिट के दौरान जॉब फॉर फ्यूचर विषय पर अायोजित सेमिनार में बोल रहे थे. सेमिनार में अनुराग ने कहा कि सौ से अधिक सीइअो से बात कर भविष्य के जॉब पर एक रिपोर्ट तैयार की गयी है. यह बातें उसी का हिस्सा है. साउथ एशिया, यूनिवर्सल रोबोट के प्रदीप डेविड ने कहा कि व्यवसाय व उद्योग की बेहतरी के लिए भविष्य में रोबोट का इस्तेमाल बढ़ेगा. इससे न सिर्फ उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि इसकी कीमतें भी कम होंगी.
सैप इंडिया के लवनिश चनाना ने कहा कि इन दिनों नेचर अॉफ जॉब बदल रहा है. ऐसे में कौशल विकास की जरूरत कहां है, इसे समझना होगा. लिंक्डइन के सेराज सिंह ने कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों की पढ़ाई, जॉब तथा उनके रुझान सहित अौद्योगिक जरूरत का विश्लेषण कर सरकार व अन्य लोगों को सुझाव देते हैं. जैसे केरल सरकार को यह बताया गया कि मध्य पूर्व में अब एकाउंटेंसी में जॉब कम हो रहे हैं.
फिक्की की शोभा घोष ने कहा कि फिक्की ने भी ब्रिक्स देशों को फोकस कर जॉब इंडस्ट्री के लिए स्किल की जरूरत पर रिपोर्ट तैयार की है. पॉलिसी प्लानिंग तथा नयी पीढ़ी की जरूरत समझने के लिए सही डाटा इकट्ठा करने के लिए ग्रासरूट पर सर्वे किये गये. इससे पहले विषय प्रवेश व्यंकटेश वेल्लोरी ने कराया. वहीं, झारखंड सरकार में निदेशक, कला-संस्कृति जितेंद्र कुमार सिंह ने सेमिनार में मॉडरेटर की भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement