28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वला योजना में कोताही बर्दाश्त नहीं अफसरों संग बैठक

तेल कंपनियों के अधिकारियों ने कार्य प्रगति की जानकारी दी गैस कनेक्शन बांटने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने झारखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में उन्होंने कौशल विकास, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और राज्य में […]

तेल कंपनियों के अधिकारियों ने कार्य प्रगति की जानकारी दी

गैस कनेक्शन बांटने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने झारखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री आवास में हुई बैठक में उन्होंने कौशल विकास, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और राज्य में गैस पाइप लाइन बिछाने से संबंधित जानकारी ली. राज्य में किये जा रहे कार्यों का ब्योरा पूछा. तेल कंपनियों के अधिकारियों ने कार्यप्रगति की जानकारी दी. बताया कि राज्य सरकार से कंपनियों को पूरा सहयोग मिल रहा है.
कौशल विकास के कार्यों के लिए सरकार की सराहना : केंद्रीयमंत्री श्री प्रधान ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर में गैस कनेक्शन चाहते हैं. योजना में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. श्री प्रधान ने राज्य में चल रही कौशल विकास के कार्यों के लिए सरकार की सराहना की. उन्होंने गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य में भी तेल कंपनियों द्वारा तेजी लाने की जरूरत बताते हुए आवश्यक निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें