Advertisement
कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे छह लाख विद्यार्थी
झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक रांची : झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर जमा ली जानेवाली छात्र संख्या के आदेश पर विचार किया गया. संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा केवल मान्यता […]
झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक
रांची : झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर जमा ली जानेवाली छात्र संख्या के आदेश पर विचार किया गया. संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा केवल मान्यता प्राप्त व सरकारी विद्यालय के बच्चों को ही परीक्षा में शामिल करने के लिए छात्र संख्या जमा करने का आदेश दिया गया है.
इससे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लगभग छह लाख विद्यार्थी कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. उन्होंने कहा है कि विभाग द्वारा पूर्व में मान्यता के लिए आवेदन देनेवाले विद्यालय के बच्चों को भी परीक्षा में शामिल करने की अनुमति देने की बात कही गयी थी. अब केवल मान्यता प्राप्त विद्यालय के बच्चों को ही परीक्षा में शामिल करने की बात कही जा रही है.
बैठक में इस मामले को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने इस वर्ष से कक्षा आठ में बोर्ड परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. राज्य में काफी संख्या में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं. बैठक में मो. अंसार उल्लाह, ब्रजेश महतो, आरती कुमारी, बलराम महतो, बीके पांडेय, मनोहर महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement