Advertisement
अब तक 30 फीसदी लोगों को ही मिला लाभ
रांची : रांची जिले में उज्ज्वला योजना के तहत मात्र 30 फीसदी लाभुकों को लाभ मिल पाया है. इस योजना के तहत 1,69,261 लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अब तक करीब 50 हजार लाभुकों को ही लाभ मिल पाया है. कांके प्रखंड में 32914 में से 6868 लाभुकों को ही […]
रांची : रांची जिले में उज्ज्वला योजना के तहत मात्र 30 फीसदी लाभुकों को लाभ मिल पाया है. इस योजना के तहत 1,69,261 लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अब तक करीब 50 हजार लाभुकों को ही लाभ मिल पाया है. कांके प्रखंड में 32914 में से 6868 लाभुकों को ही योजना का लाभ मिला है. वहीं तमाड़ में 18249 में से 1257 लाभुकों को ही लाभ मिल पाया है. इसके अलावा अनगड़ा व बेड़ो में भी लक्ष्य के अनुरूप लाभ नहीं मिल पाया है.
क्या है उज्ज्वला योजना : इस योजना की शुरुआत दो अक्तूबर 2015 को दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित एवं बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है. इस योजना के लिए 15 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया था.
24 हजार परिवार ऐसे, जिन्हें लाभ देना मुश्किल : डीसी
डीसी मनोज कुमार ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत चलाये गये अभियान के दौरान यह बात सामने आयी कि 24 हजार ऐसे परिवार हैं, जहां एक भी महिला ऐसी नहीं है, जिसे उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जा सके. कुछ 18 वर्ष से कम पायी गयी. वहीं, कई ऐसी महिलाएं मिलीं, जिन्होंने पहले से गैस कनेक्शन ले रखा है. केवाइसी फॉर्म भरने में भी परेशानी हो रही है. केवाइसी भरने के दौरान पता चल रहा है कि उक्त महिला के नाम से पहले ही कनेक्शन लिया जा चुका है. इसके लिए डोर टू डोर अभियान चलाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement