Advertisement
उदयपुर में दो दिवसीय सचेतक सम्मेलन शुरू, सरयू-किशोर सहित सचेतक पहुंचे
रांची : राजस्थान के उदयपुर में 18वां दो दिवसीय सचेतक सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ. सम्मेलन में संसदीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने और गरिमामय बनाने को लेकर मंथन किया जायेगा. संसद से लेकर विधानसभा में बहस के स्तर को श्रेष्ठ और जनोमुखी बनाने में देश भर से जुटे सचेतक चर्चा करेंगे. सचेतक सम्मेलन में राज्य […]
रांची : राजस्थान के उदयपुर में 18वां दो दिवसीय सचेतक सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ. सम्मेलन में संसदीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने और गरिमामय बनाने को लेकर मंथन किया जायेगा. संसद से लेकर विधानसभा में बहस के स्तर को श्रेष्ठ और जनोमुखी बनाने में देश भर से जुटे सचेतक चर्चा करेंगे.
सचेतक सम्मेलन में राज्य से संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय, सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर, भाजपा विधायक अनंत ओझा, विधायक नागेंद्र महतो, केदार हाजरा और झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए. सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि देश भर से जुटे सचेतक संसदीय कार्यप्रणाली को मजबूत करने के लिए अपने विचार दें. सम्मेलन के माध्यम से बेहतर सुझाव आने चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बेहतर भारतीय संसदीय व्यवस्था को और भी मजबूत करना है. यह हम सबकी जिम्मेदारी है.
सचेतक सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे ने कहा कि संसदीय शासन प्रणाली में संसद, विधान मंडल देश और राज्य की शीर्ष जनप्रतिनिधि संस्थाएं हैं. इसकी गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1952 से सचेतक सम्मेलन शुरू हुआ है. उदयपुर में 18वां सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में गोवा और विशाखापत्तनम में हुए सचेतक सम्मेलन की सिफारिशों की समीक्षा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement