Advertisement
झारखंड के बजट पर आपकी राय : बजट में कलाकारों के लिए राशि आवंटित हो
कला-संस्कृति से झारखंड की विशिष्ट पहचान है. कला-संस्कृति को बचाये रखने व ग्रामीण क्षेत्रों के उपेक्षित कला केंद्रों व कलाकारों के लिए बजट में प्रोत्साहन राशि का प्रावधान होना चाहिए. छऊ नृत्य ने झारखंड को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी है. पाइका, पांता झूमर, संथाली, नाचनी नाच, बाइ नाच समेत अन्य कई सारे नृत्य बहुत प्रसिद्ध हैं. […]
कला-संस्कृति से झारखंड की विशिष्ट पहचान है. कला-संस्कृति को बचाये रखने व ग्रामीण क्षेत्रों के उपेक्षित कला केंद्रों व कलाकारों के लिए बजट में प्रोत्साहन राशि का प्रावधान होना चाहिए. छऊ नृत्य ने झारखंड को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी है. पाइका, पांता झूमर, संथाली, नाचनी नाच, बाइ नाच समेत अन्य कई सारे नृत्य बहुत प्रसिद्ध हैं. इन लोक संस्कृतियों के वाहक ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकार हैं. उचित मंच व प्रोत्साहन के अभाव में कलाकार अपनी प्रतिभा निखार नहीं पा रहे हैं. बजट में कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए राशि आवंटित होनी चाहिए.
– श्रीराम महतो, मुरूडीह, गोला, रामगढ़
ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो
राज्य के 90 फीसदी से अधिक अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समुदाय के बच्चों वाले स्कूलों को आवासीय विद्यालय में परिवर्तित करने के लिए बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए. आदिवासी बहुल क्षेत्रों में अधिकांश अभिभावक निरक्षर व कृषिजीवी हैं. वह कृषि कार्य की समाप्ति के बाद रोजगार की तलाश में पलायन कर जाते हैं. इससे परिवार या गांव में शिक्षा का माहौल नहीं बन पाता है. इन परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए बजट में खास ध्यान दिया जाना चाहिए. आवासीय विद्यालय को सुविधा प्रदान कर दुर्गम क्षेत्रों में विकट परिस्थिति के बीच पढ़नेवाले बच्चों को परिवार के साथ प्रदेश व देश के विकास में भागीदारी निभाने के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए.
– राजेंद्र प्रसाद महतो, आसनतलिया, चक्रधरपुर, पश्चिम सिंहभूम
साइबर क्राइम रोकने के लिए योजना बनाये सरकार
साइबर क्राइम की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की छवि खराब हुई है. सरकार को साइबर क्राइम में लिप्त युवाओं को मुख्यधारा में लाना होगा. उनको रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की ही जिम्मेवारी है. इसके लिए सरकार को बजट में विशेष प्रबंध करना चाहिए.
– आशीष, जगतपुर, देवघर
अनुबंध कर्मियों को नियमित करने का हो प्रावधान
बजट में अनुबंध कर्मचारियों के हित में योजना तैयार करनी चाहिए. अनुबंध कर्मचारी नियमित कर्मचारियों की तुलना में अधिक काम करते हैं. वह ज्यादा सक्षम हैं. फिर भी सरकार उनका ध्यान नहीं रखती है. बजट में अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने के लिए प्रावधान होना चाहिए.
– मो अब्दुस्समद, सतबरवा, पलामू
मुख्य बाजार में की जाये पार्किंग की व्यस्था
राज्य में शहरों के मुख्य बाजार में पार्किंग बड़ी समस्या है. पार्किंग व्यवस्था न होने कारण लोग अपने वाहन जहां-तहां लगाते हैं. इस वजह से राज्य के अधिकांश शहरों में पूरे दिन जाम लगता रहता है. लोगों का समय व्यर्थ जाया होता है. बजट में सभी मुख्य बाजारों में पार्किंग का इंतजाम करने के लिए प्रबंध होना चाहिए.
– उत्सव रंजन, नीमा, हजारीबाग
पिछड़े ब्लॉक पर विशेष ध्यान दिया जाये
पिछड़े ब्लॉक पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इन ब्लॉक के लिए एक ऐसा फोरम बनना चाहिए, जहां गरीब अपनी समस्या लेकर वहां जायें. आवास, राशन, बिजली, पानी की समस्या वह वहां जाकर दूर करा सकें.
पिंटू यादव, देवीपुर, देवघर
जल संरक्षण की योजना के लिए मिले राशि
जल संरक्षण सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए. इसके बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं हो सकती है. सरकार को बजट में जल संरक्षण की योजना को महत्व देते हुए राशि का प्रावधान करना चाहिए.
रणविजय सिंह, सीसीएल कॉलोनी, रातू रोड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement